चीनी स्मार्टफोन निर्माता विवो और ओप्पो ने पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकानिज़म की शुरुआत की थी। 2018 में विवो ने MWC के दौरान पॉप-अप सेल्फी कैमरा का प्रोटोटाइप पेश किया था। अब एलीवटिंग कैमरा एक ट्रेंड बन गया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा को ऐड करने का मुख्य कारण नौचलेस और बेज़ेल लेस डिस्प्ले ऑफर करना है। आज हम उन स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं और भारत में सेल के लिए उपलब्ध हैं।
OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है। फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा वनप्लस 7 प्रो में इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है। यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है। बात करें OnePlus 7 Pro की तो इस फोन में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेल्फी कैमरा डिवाइस के टॉप से उठता है। इसलिए डिवाइस में किसी नौच की ज़रूरत महसूस नहीं हुई है और आपको डिवाइस के किनारों पर भी बेज़ेल्स दिखाई नहीं देने वाले हैं।
Vivo V15 Pro में कंपनी ने 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,316 pixels है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसमें आपको नॉचलेस फुल डिस्प्ले मिलती है। अब अगर ऑप्टिक्स की बात करें तो Vivo V15 Pro फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP+8MP+5MP का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
Oppo F11 Pro में आपको 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया। है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
Vivo V15 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है और यह 19:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिला ग्लाश 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Vivo V15 मीडियाटेक हीलियो P70 ओक्टा कोर चिपसेट से लैस है जो 2.1GHz पर क्लोक्ड है और इसे माली-G72 MP3 GPU, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X को कंपनी की ओर से 2340×1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है। Oppo Find X में भी आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल रही है, फोन में एक पॉप-अप ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है, Oppo Find X को एक 25-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा से भी लैस किया गया है। Oppo Find X में आपको एक इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक डॉट प्रोजेक्टर भी है, यह एप्पल की Face ID के जैसा ही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!