विवादों से घिरी रहने वाली मॉडल पूनम पांडे को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनके ऐप #PoonamPandeyApp पर गूगल ने बिना कोई सफाई दिए बैन लगा दिया. पूनम ने आज ही अपना ऐप लॉन्च किया था.
पूनम पिछले कई दिनों से अपने ऐप के बारे में ट्विट कर रही थी. पूनम ने ट्विटर पर कहा था कि यह ऐप एक बोल्ड ऐप होगा. गूगल द्वारा ऐप बैन किए जाने के बाद पूनम ने कहा कि गूगल ने #PoonamPandeyApp बैन कर दिया है पर एंड्रॉयड यूजर्स मेरी वेबसाइट से ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह ऐप लॉन्च करने 15 मिनट बाद इस ऐप को 15,000 बार डाउनलोड किया जा चुका था. पूनम ने आगे कहा कि लोगों को प्लेब्वॉय ऐप से शिकायत नहीं है पर उन्हें मेरे ऐप से शिकायत है. पूनम यहीं नहीं रुकी.
पूनम ने आगे कहा कि इस ऐप पर मेरी तस्वीरें सनी लियोनी को हैरत में डाल देंगी. आपको बता दें कि पूनम पांडे उस वक्त सुर्खियों में आईं थीं जब पूनम ने कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वह स्ट्रिप करेंगी. इसके अलावा पूनम बॉलीबुड में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. पूनम ने बॉलीवुड में नशा फिल्म में अपना डेब्यू किया था.