9 जनवरी भारत आ रही Poco X7 Series, लॉन्च से पहले ही फीचर्स लीक! दिल जीत सकते हैं ये 5 स्पेसिफिकेशन्स
Poco नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है. जनवरी में Poco X7 Series लॉन्च होने वाली है. इस लॉन्च की डेट सामने आ गई है. Poco X7 Series 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी. इस सीरीज में Poco X7 और X7 Pro शामिल हैं. कंपनी ने X (Twitter) पर इसको लेकर जानकारी दी है.
कंपनी की दी जानकारी के अनुसार, Poco X7 Series लाइनअप लॉन्च इवेंट 9 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. कंपनी ने यह भी बताया है कि सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Flipkart के जरिए खरीदने के उपलब्ध होंगे. कंपनी के इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने कन्फर्म किया है कि लाइनअप में तीसरा नियो वेरिएंट नहीं होगा.
इस जानकारी ने उन खबरों को खंडन कर दिया है जिसमें बताया गया था कि Poco X7 और X7 Pro के साथ कंपनी एक और वैरिएंट लॉन्च कर सकती है. इन फोन को लेकर कई लीक सामने आ चुकी हैं जिससे फोन के ज्यादा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से ही उपलब्ध है. लीक के अनुसार, दोनों ही फोन पावरफुल फीचर्स के साथ आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Poco X7 Series के संभावित फीचर्स
लीक की माने तो Poco X7 के बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया जा सकता है. फोन 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया जा सकता है.
फोन में TUV रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन जैसे एक्सपेक्टेड फीचर्स दिए जा सकते हैं. इससे फोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन बन जाता है जो डिस्प्ले क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी को वैल्यू देते हैं.
दूसरी ओर Poco X7 Pro में और भी पावरफुल MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट देने की तैयारी है. इस फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ क्रिस्टल रेज़ 1.5K रेज्योल्यूशन, 2,560Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,200 निट्स की इंप्रेसिव पीक ब्राइटनेस फोन को एक कदम और ऊपर ले जा सकती है.
मिल सकता है 50-मेगापिक्सल का कैमरा
लीक के अनुसार, Poco X7 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है. जबकि Pro मॉडल में f/1.5 अपर्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर दिया जा सकता है. दोनों ही फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी या फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है.
लीक में यह भी बताया गया है कि Poco X7 में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके प्रो वैरिएंट में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है. दोनों ही फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile