Poco X7 series की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म! इस दिन आ रहे 6000mAh तक की बैटरी और 12GB RAM वाले दो नए वॉटरप्रूफ मिड-रेंजर

Poco X7 series की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म! इस दिन आ रहे 6000mAh तक की बैटरी और 12GB RAM वाले दो नए वॉटरप्रूफ मिड-रेंजर
HIGHLIGHTS

Poco X7 series को भारत में जनवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।

Poco X7 series में X7 और X Pro वेरिएंट्स शामिल होंगे।

इन फोन्स को महत्वपूर्ण परफॉर्मेंस अपग्रेड्स मिल सकते हैं।

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब पोको भारतीय बाजार में अपनी X7 series को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बात की पुष्टि कंपनी के भारतीय हेड, हिमांशु टंडन ने की है कि Poco X7 series को भारत में जनवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco X7 series में X7 और X Pro वेरिएंट्स शामिल होंगे।

कंपनी द्वारा टैगलाइन ‘Xceed the limits’ का भी खुलासा कर दिया गया है, जो यह संकेत देता है कि इन फोन्स को महत्वपूर्ण परफॉर्मेंस अपग्रेड्स मिल सकते हैं। हालांकि, हमें आधिकारिक जानकारी सामने आने तक का इंतज़ार करना होगा। आइए Poco X7 series की रिलीज डेट, स्पेक्स और कीमत आदि के बारे में सबकुछ जानते हैं।

Poco X7 series की भारत में लॉन्च डेट

पोको X7 सीरीज भारत में 9 जनवरी को 5:30 बजे लॉन्च होगी। फैंस कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव अपडेट्स पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 32,000 रुपये में घर ले जाएँ 60 हजार रुपये वाला Realme Phone, है देश का पहला इस फीचर वाला फोन

Poco X7 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कहा जा रहा है कि पोको X7 में एक 6.67-इंच क्रिस्टल रेस 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ आएगी। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें 5110mAh की बैटरी लगी हो सकती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 50MP Sony IMX882 रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में एआई फीचर्स और IP68 सर्टिफिकेशन भी दिया जा सकता है।

Poco X7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

वहीं दूसरी ओर, पोको X7 प्रो वनीला मॉडल से मिलती-जुलती डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो ज्यादा ब्राइट होगी और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। इसे पॉवर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट लगा हो सकता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें OIS और 2x ज़ूम के साथ 50MP प्राइमरी शूटर मिलने की संभावना है। इसी के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए फोन में एक 20MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी मिल सकता है।

Poco X7 सीरीज की भारत में कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको X7 की कीमत लगभग 26000 रुपए के आसपास रखी जा सकती है, जबकि पोको X7 प्रो 30000 रुपए से ऊपर की कीमत में आ सकता है। हालांकि, ब्रांड द्वारा आधिकारिक कीमतों का खुलासा करना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week; All We Imagine As Light से लेकर Gunaah 2 तक, इस हफ्ते OTT पर धमाका करने को तैयार ये 7 फिल्में और वेब सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo