6550mAh बैटरी और IP69 रेटिंग वाले नए नवेले Poco X7 Pro की पहली सेल शुरू, ऑफर्स देख धड़ल्ले से खरीदने टूट पड़ी भीड़!

Updated on 14-Jan-2025
HIGHLIGHTS

पोको X7 प्रो की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।

जो ग्राहक इसे ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदेंगे उन्हें 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर लगा हुआ है।

Poco X7 Pro आज भारत में पहली बार सेल में जा रहा है। Poco X7 सीरीज को देश में पिछले हफ्ते पेश किया गया था, हालांकि, प्रो मॉडल अपनी सेगमेंट-लीडिंग परफॉर्मेंस के चलते उभरकर समने आया। Poco X7 Pro भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट (जिसमें सभी बड़े कोर्स हैं) के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा, इस फोन में बड़ी बैटरी, सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वाईब्रेन्ट ओलेड डिस्प्ले, 50MP ड्यूल-कैमरा सेटअप और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम भी है।

Poco X7 Pro की कीमत और सेल/ऑफर डिटेल्स

पोको X7 प्रो की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस मॉडल को पोको येलो, नेब्यूला ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

पोको X7 प्रो की कीमत भारत में 8GB/256GB वैरिएंट के लिए 27,999 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा, 12GB/256GB मॉडल आपको 29,999 रुपए का पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: BSNL ले आया नया जुगाड़, केवल 2 रुपये में लंबे समय तक Active रहेगा BSNL SIM? मिलेंगे ये तोडू बेनेफिट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

जो ग्राहक इसे ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदेंगे उन्हें 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जबकि अन्य यूजर्स 2000 रुपए के एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। पहली सेल के दौरान Poco X7 Pro के साथ 1000 रुपए का डिस्काउंट कूपन भी ऑफर किया जा रहा है।

Poco X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

पोको X7 प्रो में 6.67-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है जो 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें डॉल्बी विज़न भी है और इसे गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है। यह फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स से भी लैस है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

ऑप्टिक्स के लिए यह एक ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP OIS मेन और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 20MP सेल्फ़ी कैमरा है। इसके अलावा इसमें एक 6550mAh की बड़ी बैटरी भी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी ड्यूरेबिलिटी भी लाजवाब है, क्योंकि यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: अरशद वारसी की Asur आई थी पसंद? तो OTT पर आज ही देख डालें ये 5 मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज, खुल जाएंगे दिमाग के सारे घोड़े, पर क्लाईमैक्स तक नहीं खोल पाओगे सस्पेंस

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :