बजट में धमाल! 12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए चमचमाते 5G फोन्स, जानें कीमत 

बजट में धमाल! 12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए चमचमाते 5G फोन्स, जानें कीमत 
HIGHLIGHTS

Poco X6 Series ने आधिकारिक तौर पर भारत समेत अपना ग्लोबल डेब्यू कर लिया है।

ये फोन्स 16 जनवरी दोपहर 12 बजे से आम जनता के लिए सेल में जाएंगे।

आइए वेरिएन्ट के अनुसार इनके स्पेक्स, फीचर्स और कीमत देखते हैं।

Poco X6 Series ने आधिकारिक तौर पर भारत समेत अपना ग्लोबल डेब्यू कर लिया है। इस सीरीज में दो वेरिएन्ट्स- Poco X6 और Poco X6 Pro आए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स डिस्प्ले, परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा आदि तक स्पेसिफिकेशन्स के एक आकर्षक सेट के साथ आए हैं। आइए वेरिएन्ट के अनुसार इनके स्पेक्स, फीचर्स और कीमत देखते हैं।

Poco X6 Specifications

पोको का यह स्मार्टफोन 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट पैनल और 1220×2712 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इस हैंडसेट में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है और स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिल रहा है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में वेस्टिंगहाउस टीवी मिलेंगे आधे दाम में, देखें डील

यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर आधारित MIUI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3 साल एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन WiFi 802.11 और ब्लूटूथ 5.2 के साथ आता है। ऑप्टिकस की बात करें तो X6 मॉडल में 64MP प्राइमरी शूटर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए फ्रन्ट पर 16MP कैमरा दिया है।

Poco X6 Pro Specifications

अब बात करें प्रो मॉडल की तो इसमें भी बिल्कुल X6 जैसी डिस्प्ले मिलती है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 अल्ट्रा से पॉवर लेता है और 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित HyperOS पर काम करता है।

Poco X6 Pro 5G

यह भी पढ़ें: Itel लाया भारत का पहला Type-C चार्जिंग पोर्ट वाला फीचर फोन, एक चार्ज पर चलेगा 15 दिन, कीमत 1500 से कम

इसके अलावा यह एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। X6 Pro एक 64MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है जिसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस भी शामिल है।

Poco X6 Series Price

Poco X6 की कीमत ऑफर्स समेत 19,999 रुपए से शुरू होती है। यह फोन 16 जनवरी दोपहर 12 बजे से आम जनता के लिए सेल में जाएगा। यह मॉडल मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आता है। इसके 8+256GB वर्जन की कीमत 19,999 रुपए और 12+512GB वेरिएन्ट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है।

वहीं दूसरी ओर X6 Pro भी इन्हीं दो मेमोरी वेरिएन्ट्स में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 24,999 रुपए और 26,999 रुपए रखी गई है। यह रेसिंग ग्रे और स्पेक्टर ब्लैक और वीगन लेदर पोको येलो ऑप्शन्स में उपलब्ध है। बता दें कि इन कीमतों में ICICI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर मिलने वाला 2000 रुपए का डिस्काउंट शामिल है।

यह भी पढ़ें: Jio ने यूजर्स को फिर दिया बड़ा Gift! रिचार्ज में दे रहा 6GB तक एक्स्ट्रा डेटा, बेनेफिट भी धमाकेदार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo