POCO X6 Pro स्मार्टफोन को BIS यानि (Bureauo of Indian Standards) certifications site पर देखा गया है।
इस सर्टिफिकेशन साइट पर फोन का मॉडल नंबर 23122PCD1l नजर आ रहा है।
Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन को ही कथित तौर पर POCO X6 Pro के तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
POCO X6 Pro स्मार्टफोन के अलावा POCO X6 को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, अभी यह स्मार्टफोन्स निर्माण प्रक्रिया में हैं। पहले ही इन मॉडल्स को IMEI डेटाबेस में देखा जा चुका हा। हालांकि अब Pro मॉडल को BIS पर देखा गया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
इंटरनेट पर चल रही है नई जानकारी
अगर हम Tech Outlook की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह से जानकारी सामने आई है कि POCO के फोन को BIS पर देखा गया है, इसके अलावा इस फोन का मॉडल नंबर 23122PCD1l बताया जा रहा है।
BIS के अलावा IMEI डेटाबेस में भी नजर आ चुका है फोन
हालांकि BIS Listing से Moniker का नाम सामने नहीं आ रहा है, लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि इस फोन को POCO X6 Pro स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल ही में, इसी मॉडल नंबर के डिवाइस को IMEI डेटाबेस में भी देखा गया था। इस फोन के लिए भी कहा जा रहा है कि यह फोन POCO X6 Pro होने वाला है। BIS साइट पर इस फोन के नजर आने के यही संकेत हैं कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro के तौर पर आ सकता है POCO X6 Pro
हालांकि अगर कुछ पिछली रिपोर्ट्स पर गौर किया जाए तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि ऐसा भी सामने आ रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में Redmi Note 13 Pro को भी POCO X6 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि POCO X6 स्मार्टफोन Redmi Note 13 का ही एक मोडिफ़ायड वर्जन होने वाला है।
POCO X6 Pro के स्पेक्स और फीचर
अगर रुमर्स और लीक आदि पर ध्यान दिया जाए तो आपको बता देते हैं कि फोन में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम मिलने वाली है। फोन में एक 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में बेजेल लेस फीचर के साथ एक पंच-होल भी होने वाला है।
कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है। इतना ही नहीं, फोन में एक 8MP का लेंस और एक 5MP का अन्य लेंस भी मिलने वाला है। इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी के अलावा एक 8MP का लेंस भी होने वाला है।