Deal Alert! Flipkart Sale में बेहद सस्ता हुआ Poco X6 5G, आज है आखिरी दिन, फिर नहीं मिलेगा मौका

Updated on 15-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Poco X6 5G अभी फ्लिपकार्ट पर 5000 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर शामिल है।

पोको ने इस साल जनवरी में भारत में अपने Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। हालांकि, X6 5G अभी फ्लिपकार्ट पर 5000 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जो इसे उन यूजर्स के लिए और भी आकर्षक बनाता है जो 20000 रुपए के प्राइस रेंज में एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं।

Poco X6 5G Discount

यह पोको स्मार्टफोन 8GB/256GB रैम और स्टोरेज वेरिएन्ट के लिए 24,999 रुपए में, 12GB/256GB वेरिएन्ट के लिए 26,999 रुपए में और 12GB/512GB मॉडल के लिए 27,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। हालांकि फ्लिपकार्ट पर अभी चल रही बिग अपग्रेड सेल के दौरान 8GB/256GB वेरिएन्ट मात्र 19,999 रुपए में लिस्टेड है। जबकि हाई-एंड 12GB/256GB और 12GB/512GB वर्जन क्रमश: 21,999 रुपए और 22,999 रुपएमें मिल रहे हैं।

इसके अलावा ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 20000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

Poco X6 Specifications

यह स्मार्टफोन में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है।

इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 16MP मैक्रो लेंस शामिल है। यह डिवाइस एक 5100mAh बैटरी पर चलता है जिसे 67W चार्जर के जरिए फास्ट चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यह IP54 रेटेड है और इसमें एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर भी मिलता है।

क्या 20000 रुपए के अंदर Poco X6 बेस्ट फोन होगा?

यह 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC और नए शाओमी हाइपर ओएस के कारण परफॉर्मेंस और फंक्शनैलिटी का मिक्सचर ऑफर करता है। हालांकि, फिर भी ग्राहक की जरूरतों के अनुसार 20000 रुपए के अंदर और भी बहुत से अच्छे ऑप्शन्स हैं।

जो लोग अपने फोन में लंबा सॉफ्टवेयर अपडेट और बैटरी लाइफ चाहते हैं वे नए लॉन्च हुए Samsung Galaxy F15 5G की तरफ जा सकते हैं क्योंकि इसमें कम्पनी ने 4 साल के OS अपडेट्स और 5 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है। इसी बीच, जो लोग अपने हाथ में बढ़िया कैमरा के साथ एक अच्छा दिखने वाला फोन पसंद करते हैं उनके लिए Realme 12 5G और Realme 12+ 5G भी अच्छे विकल्प हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :