Poco बहुत जल्द अपनी X5 सीरीज में एक नया 5G स्मार्टफोन Poco X5 Pro शामिल करने वाला है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन 6 फरवरी को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। अब, फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी कीमत कीमत सामने आ चुकी है। डिवाइस को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! Motorola G-सीरीज ने लंबे इंतजार के बाद ग्लोबल मार्केट में ली एंट्री
भारत के एक जाने-माने टिप्स्टर के माध्यम से Poco के इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया गया है। कंपनी का यह नया डिवाइस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है जिनकी कीमतें Rs 21,000 से Rs 23,000 के बीच होने की संभावना है। हाल ही में यह स्मार्टफोन हार्दिक पांड्या के हाथ में देखा गया है जिससे पता चलता है कि इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। इसकी पिछली जनरेशन का फोन Poco X4 Pro 5G 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में आया था और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया स्मार्टफोन भी बजट-रेंज के अंदर आएगा।
यह भी पढ़ें: देखते रह जाएंगे डिजाइन, Coca-Cola ला रहा है नया स्मार्टफोन
ध्यान दें, कि यह सिर्फ संभावित कीमत है इसलिए इसे पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता और कीमतें इससे अलग हो सकती हैं। अगले महीने फोन के लॉन्च के बाद इसकी आधिकारिक कीमत सामने आ जाएगी।
हम उम्मीद कर सकते हैं कि Poco X5 Pro 5G में 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच FHD+ OLED पैनल, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC पर चलेगा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी फोन में रखी जाएगी।
POCO X5 प्रो पर फोटोग्राफी का ध्यान 16MP के फ्रंट-फेसिंग स्नैपर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप द्वारा दिया जाएगा जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: FREE SIM Card! Jio का ये धांसू ऑफर हाथ से न जाने दें, क्योंकि आपका फेवरेट Netflix भी है Free!
Poco के अतिरिक्त भी कई अन्य बढ़िया स्मार्टफोंस जल्द लॉन्च होने वाले हैं जिनमें OnePlus 11 5G, Oppo A58, iQOO Neo 7, Moto S30 Pro और Vivo S16 आदि शामिल हैं। इनमें ज्यादातर फोंस 5G सपोर्ट बेहतरीन फीचर्स के साथ आएंगे। इनके अलावा सैमसंग की Galaxy S23 सीरीज भी अगले कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली है।