Poco X5 5G सीरीज़ दमदार फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च: इंटरनेट पर किया गया है स्पॉट
Poco X5 सीरीज़ में वनीला Poco X5 5G और Poco X5 Pro 5G मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।
Poco स्मार्टफोन 22111317PG मॉडल नंबर के साथ मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
यह 5G स्मार्टफोन भारत की BIS अथॉरिटी द्वारा भी अप्रूव किया गया है।
एक रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि Poco X5 सीरीज़ जिसमें वनीला Poco X5 5G और Poco X5 Pro 5G शामिल हो सकते हैं, “Standard and Industrial Research Institute of Malaysia's” (SIRIM) सर्टिफिकेशन वेबसाइट डेटाबेस पर देखा गया है। इन डिवाइसेज़ को पहले FCC, BIS, और IMEI डेटाबेसेज़ पर भी स्पॉट किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, POCO X5 5G, Redmi Note 12 5G का एक रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है जो 6.67-इंच AMOLED फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था, हालांकि इसके अलावा इस फोन में एंड्रॉयड 12 OS बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। कहा जा रहा है कि Poco X5 5G एक क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जबकि, Poco X5 5G Pro स्नैप्ड्रैगन 778G+ या स्नैप्ड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
एक Poco स्मार्टफोन 22111317PG मॉडल नंबर के साथ मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर लिस्टेड है। Gizmochina की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन Poco X5 5G moniker के साथ मलेशियन मार्केट में डेब्यू हो सकता है। यह डिवाइस पहले भी FCC डेटाबेस पर देखा जा चुका है।
यह 5G स्मार्टफोन भारत की BIS अथॉरिटी द्वारा भी अप्रूव किया गया है जिससे यह जानकारी सामने आई है कि यह फोन भारत में भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन का भारतीय एडिशन 22111317PI मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
Poco X5 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Poco X5 5G सीरीज़ का वनीला 5G स्मार्टफोन एक 6.67-इंच AMOLED full-HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 13 के साथ आने की संभावना है और यह क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर से ये स्मार्टफोन लैस हो सकता है। फोन में LPDDR4x RAM and UFS 2.2 स्टोरेज दी जा सकती है। स्पेक्स की बात करें तो, फोन के फ्रंट पर एक 8MP सेल्फी कैमरा और फोन के बैक पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है जिसमें एक 48MP मेन सेंसर और 2MP ड्यूअल डेप्थ कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक 5,000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है और इसी के साथ सिक्योरिटी के लिए एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हो सकता है।
नोट: यह इमेज काल्पनिक है!
Poco X5 Pro 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Poco X5 Pro 5G में एक LCD डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। Poco X5 Pro 5G मॉडल क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 778G+ या हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैप्ड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। डिवाइस पाँच 5G बैंड्स n5, n7, n38, n41, n77, और n78 के साथ दुनियाभर में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 शामिल किया जा सकता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile