बड़े कैमरा और क्वालकॉम प्रॉसेसर के साथ लॉन्च हुआ Poco X4 Pro

बड़े कैमरा और क्वालकॉम प्रॉसेसर के साथ लॉन्च हुआ Poco X4 Pro
HIGHLIGHTS

Poco X4 Pro हुआ MWC 2022 में लॉन्च

108MP ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है Poco X4 Pro

€299 (लगभग INR 25,300) है Poco X4 Pro की कीमत

पोको (Poco) ने MWC 2022 के दौरान बार्सेलोना में अपने दो नए हैंडसेट Poco X4 Pro और Poco M4 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों हैंडसेट की खासियत इंका प्रॉसेसर और कैमरा है।

यह भी पढ़ें: ये पांच फिल्में और वेब सीरीज़ इस महीने लेंगी OTT पर धमाकेदार एंट्री

Poco X4 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 108MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और 5,000mAh बैटरी के साथ आया है और फोन को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आया है जिसमें एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज व दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। इनकी कीमत क्रमश: €299 (लगभग INR 25,300) और €349 (लगभग INR 29,500) है। दोनों वेरिएंट तीन रंगों लेज़र ब्लू, लेज़र ब्लैक और POCO यैलो में आया है।

Poco X4 Pro

Poco X4 Pro 5G को 2 मार्च यानि आज से सेल में लाया जाएगा जबकि अभी भारतीय उपलब्धता का पता नहीं चला है।

Poco X4 Pro 5G स्पेक्स (Poco X4 Pro 5G Specs)

Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन को 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 11GB तक डाइनैमिक रैम एक्सपेन्शन का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को 256GB का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus के स्मार्ट TV को मिलेगा JioGames का एक्सेस, देखें कौन-से गेम्स हैं शामिल

फोटोग्राफी के लिए Poco X4 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 108MP प्राइमरी सेन्सर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo