Poco X4 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह MWC 2022 के दौरान Poco M4 Pro 4G के साथ आया फोन है। Poco M4 Pro 4G को फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और अब X4 Pro 5G को भी पेश कर दिया गया है। नया फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 67W चार्जर के साथ 5000mAh बैटरी का साथ दिया गया है। फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन के बैक पर 64MP का कैमरा मिल रहा है और फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Tata IPL 2022 मैच शेड्यूल, टीमों की जानकारी और कहाँ देखे जा सकते हैं सभी IPL Match, देखें एक ही जगह सबकुछ
Poco ने स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits की पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आई है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
फोन के बैक पर 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो 8MP 118 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करेगा और डिवाइस में एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: शनिवार को Ola S1 Pro स्कूटर में लगी आग ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
इसमें सात 5G बैन, एक 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और 1TB तक सपोर्ट करने वाला माइक्रो SD कार्ड स्टोरेज, 11GB Turbo RAM, WiFi AC, ड्यूल स्पीकर, ब्लुटूथ 5.1 और इन्फ्रारेड शामिल है।
Poco X4 Pro 5G को ब्लैक, यैलो और ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं। फोन का 6+64GB वेरिएंट Rs 18,999, 6+128GB वेरिएंट Rs 19,999 और 8+128GB वेरिएंट Rs 21,999 में आया है। फोन की सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 5 अप्रैल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत अगर फोन को HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड या क्रेडिट EMI पर खरीदा जाता है तो Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Netflix के प्लान अब मिलेंगे बेहद महंगे, क्या भारतीय यूजर्स को करनी चाहिए चिंता