28 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Poco X4 Pro 5G, जानें ग्लोबल वेरिएंट से होगा कितना अलग
28 मार्च को लॉन्च होगा Poco X4 Pro 5G
64MP कैमरा से लैस होगा भारतीय वेरिएंट
करीब Rs 22,000 हो सकती है Poco X4 Pro 5G की कीमत
पोको एक्स4 प्रो 5जी (Poco X4 Pro 5G) के भारतीय लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी गई है। पिछले महीने डिवाइस का ग्लोबल लॉन्च (global launch) था और अब 28 मार्च को डिवाइस के भारतीय वर्जन को कुछ बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। खबरें आ रही हैं कि डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाएगा।
भारतीय वेरिएंट में मिलने वाले स्पेक्स लगभग ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही होंगे। भारत के वेरिएंट में कुछ अन्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi: डेली 2GB डेटा वाले इन प्लांस ने मचा रखा हंगामा! बेनेफिट्स दिल जीत लेंगे
भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट में पहला अंतर रियर कैमरा है। ग्लोबल Poco X4 Pro 5G 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ आया था जबकि भारतीय वेरिएंट में 64MP सेन्सर मिलेगा। कंपनी आने वाले हफ्तों में अधिक जानकारी साझा करता है। हालांकि, दूसरा कैमरा 8MP और तीसरा 2MP मैक्रो कैमरा होगा।
Poco X4 Pro 5G अनुमानित कीमत और स्पेक्स (Poco X4 Pro 5G Expected Price and Specs)
Poco X4 Pro 5G की शुरुआती कीमत Rs 25,300 लगभग (EUR 299) है। हलनकि, भारत में इसकी कीमत Rs 22,000 के करीब होने की संभावना है जिसके कारण इसके बदले हुए फीचर्स रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 50A Prime स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, कम कीमत में शानदार फीचर
Poco X4 Pro 5G में 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 1080p है। यह आपको 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन कवलकॉम स्नैपड्रैगन 695 द्वारा संचालित है और फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल रहा है।
फोन 5,000mAh बैटरी से लैस है और इसे 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आखिर में, डिवाइस में ड्यूल स्पीकर, हैडफोन जैक, हाइब्रिड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, IP53 रेटिंग और 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।