Poco X4 Pro 5G की पहली सेल बस कुछ देर में हो रही है शुरू, जानें क्या है ऑफर

Poco X4 Pro 5G की पहली सेल बस कुछ देर में हो रही है शुरू, जानें क्या है ऑफर
HIGHLIGHTS

Poco X4 Pro 5G खरीदने पर HDFC कार्ड पर मिलेगा Rs 1000 का डिस्काउंट

67W फास्ट चार्जिंग से लैस है Poco X4 Pro 5G

Poco X4 Pro 5G की भारत में कीमत है Rs 18,999

पोको (Poco) ने हाल ही में भारत (India) में अपना नया स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G को लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल (first sale) 5 अप्रैल यानि आज फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग (fast charging) के साथ आता है।  

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 50MP क्वाड कैमरा से लैस Galaxy M33 5G, पहली सेल में पा सकेंगे Rs 3000 का डिस्काउंट

Poco X4 Pro 5G की कीमत व ऑफर (Poco X4 Pro 5G Price and Offer)

Poco X4 Pro 5G को ब्लैक, यैलो और ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं। फोन का 6+64GB वेरिएंट Rs 18,999, 6+128GB वेरिएंट Rs 19,999 और 8+128GB वेरिएंट Rs 21,999 में आया है। यहां से खरीदें

Poco X4 Pro 5G

अगर फोन को HDFC क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट EMI या डेबिट कार्ड नॉन-ईएमआई पर खरीदते हैं तो Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक (unlimited cashback) भी दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Amazon-Flipkart को टक्कर देने आ रहा है TATA का Super App Tata Neu, Grocery से लेकर Flight तक की कर सकेंगे बुक

Poco X4 Pro 5G स्पेक्स (Poco X4 Pro 5G Specs)

Poco ने स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits की पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आई है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

फोन के बैक पर 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो 8MP 118 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करेगा और डिवाइस में एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान, केवल 75 रुपये में मिलता है सबकुछ; Jio-Airtel की बोलती बंद

इसमें सात 5G बैन, एक 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और 1TB तक सपोर्ट करने वाला माइक्रो SD कार्ड स्टोरेज, 11GB Turbo RAM, WiFi AC, ड्यूल स्पीकर, ब्लुटूथ 5.1 और इन्फ्रारेड शामिल है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo