23 जून को POCO X4 GT के साथ लॉन्च होगा POCO F4 5G

Updated on 17-Jun-2022
HIGHLIGHTS

23 जून को लॉन्च होंगे POCO के दो ने फोंस

POCO ने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा की दोनों फोंस के लॉन्च की पुष्टि

POCO X4 GT हो सकता है Redmi Note 11T Pro का ट्वीक वर्जन

POCO ने भारत और ग्लोबल लॉन्च के लिए अपने POCO X4 5G फोन के लॉन्च की पुष्टि की है। डिवाइस को 23 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस दिन लॉन्च होने वाले फोंस की लिस्ट में एक और नाम POCO X4 GT भी जोड़ दिया है। पोको ने अपने POCO X4 GT और POCO F4 5G फोंस के लॉन्च को सोशल मीडिया हैंडल द्वारा कन्फर्म किया है। लॉन्च से पहले, दोनों फोंस के रेंडर्स और की-स्पेक्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। 

POCO X4 GT के लॉन्च की पुष्टि हुई

POCO ने एक पर्मोशनल पोस्टर के जरिए POCO X4 GT और POCO F4 5G के लॉन्च की पुष्टि की है। पोस्टर के मुताबिक, दोनों डिवाइसेज को 23 जून को होने वाले ऑनलाइन इवेंट में पेश किया जाएगा। POCO F4 5G को इसी दौरान भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। 

https://twitter.com/POCOGlobal/status/1537397075238952966?ref_src=twsrc%5Etfw

POCO X4 GT के रेन्डर और स्पेक्स हुए लीक

POCO X4 GT दरअसल Redmi Note 11T Pro का ट्वीक वर्जन होगा जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ है। POCO X4 GT में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिवाइस को कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। फोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Amazon पर ये तीन साउन्डबार अलग-अलग प्राइस में ऑफर कर रहे हैं बेस्ट फीचर्स, घर के लिए चुनें नया ऑप्शन

POCO X4 GT एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा। डिवाइस में 5,080mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसे यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि फोन के फ्रंट पर 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: ये हैं 3 शानदार Jio रिचार्ज प्लान, 30 दिनों के लिए इन प्लांस में मिलता है अनलिमिटेड लाभ

POCO F4 5G लीक्ड रेन्डर और स्पेक्स

POCO F4 5G में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स होगी। फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। 

POCO F4 5G  में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और फोन के फ्रन्ट पर 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :