8GB रैम और पॉवरफुल क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 SoC के साथ लॉन्च हुआ POCO X3 Pro, ये रहे टॉप 5 फीचर्स
POCO X3 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 SoC मिल रहा है
हालाँकि इसके अलावा POCO F3 5G में आपको स्नेपड्रैगन 870 SoC दिया गया है
POCO के यह नए स्मार्टफोन इंडिया के मार्किट में 30 मार्च को एंट्री लेने वाले हैं
POCO X3 Pro मोबाइल फोन को आख़िरकार लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 SoC मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा बता देते है कि POCO F3 5G मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता देते है कि POCO X3 Pro मोबाइल फोन को कंपनी के एक अन्य स्मार्टफोन यानी POCO X3 की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन को सितम्बर 2020 में इंडिया के मार्किट के लॉन्च किया चुका है, इसके अलावा अगर हम POCO F3 5G की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को POCO F2 Pro की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन दोनों ही फोंस को इंडिया के स्मार्टफोन मार्किट में 30 मार्च को एंट्री मिलने वाली है।
POCO X3 Pro के टॉप फीचर्स
POCO X3 Pro मोबाइल फोन को एक 6.67-इंच की Full HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी आपको मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो आपको फोन में फ्रंट कैमरा के लिए मिल रहा है, इसमें आपको फोन का फ्रंट कैमरा नजर आने वाला है। यहाँ आपको बता देते है कि डिस्प्ले पर कंपनी की ओर से गोरिला ग्लास 6 की कोटिंग आपको दी जा रही है, जो डिस्प्ले को मजबूती प्रदान करती है।
POCO X3 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 SoC मिल रहा है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 2.96GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आता है, साथ ही फोन में आपको एड्रेनो 640 GPU भी मिल रहा है। फोन में आपको 8GB तक की रैम मिल रही है, इसके अलावा आपको 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मिल रही है, जिसमें से आप अपने लिए सही स्टोरेज ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। फोन MIUI 12 पर आधारित एंड्राइड 11 पर चलता है, इसमें आपको Poco Launcher भी मिल रहा है।
POCO X3 Pro मोबाइल फोन के बेक पर आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, इसके अलावा चार कैमरा में एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। फ्रंट पर फोन में आपको एक 20MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको नौच कटआउट में नजर आने वाला है।
फोन में आपको इसके अलावा एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको IR Blaster का सपोर्ट भी मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5160mAh क्षमता की बैटरी भी मिलती है, फोन की बैटरी को 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है।
अगर प्राइस आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन को यानी POCO X3 Pro को EUR 199 के प्राइस में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है, इसके अलावा EUR 199 के प्राइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile