Poco का बड़ा फैसला; भारत में लॉन्च नहीं करेगा अपना यह नया फोन
नया Poco X3 GT भारत में नहीं होगा लॉन्च
वियतनाम में 8GB रैम के साथ एंट्री ले चुका है Poco X3 GT
जानें भारत में क्यों नहीं लॉन्च करेगा पोको अपना X3 GT
Poco ने अपने X3 स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था और ब्रांड ने मलेशिया और वियतनाम में फोन का अपग्रेड वर्जन Poco X3 GT लॉन्च कर दिया है। हालांकि Poco X3 GT को भारत में launch नहीं किया जाएगा। Poco India के हैड Anuj Sharma ने पुष्टि की है कि Poco X3 GT भारत में नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि Poco F3 GT और Poco X3 Pro जैसे फोंस पहले ही सेगमेंट-बेस्ट वैल्यू ऑफर करते हैं इसलिए X3 GT को लाने की कोई ज़रूरत नहीं है।
India update on Poco X3 GT:
We at @IndiaPOCO have always maintained a lean-mean portfolio and focus on 'Everything you need, Nothing you don't '
We believe that between the 2 segment-best offerings of #PocoX3Pro & #PocoF3GT, we have unmatched products
(1/2)
— Anuj Sharma (@s_anuj) July 28, 2021
वियतनाम में फोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत VND 7,990,000 (लगभग Rs 25,800) है। 5 अगस्त को होने वाली फ्लैश सेल में फोन को VND 6,990,000 (लगभग Rs 22,600) में सेल किया जाएगा।
Poco X3 GT स्पेक्स
Poco X3 GT में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 450निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आई है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती और इसके साथ टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
फोन में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1100 प्रॉसेसर मिल रहा है जिसके साथ 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। कैमरा सेटअप में एक 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
Poco X3 GT साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आया है। कनैक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लुटूथ 5.2, GPS/GLONASS, NFC सपोर्ट दिया गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile