आज भारतीय बाजार में POCO की ओर से उसके एक लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी POCO X2 को लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन को लेकर लम्बे समय से अफवाहों और रुमर्स का दौर चल रहा था। हालाँकि आज सभी अफवाहों पर विराम लग चुका है, और इस मोबाइल फोन यानी POCO X2 को भारत में Rs 15,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में आपको एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, क्वाड-कैमरा सेटअप और अन्य बहुत कुछ मिल रहा है, आज हम इस मोबाइल फोन के साथ Redmi K30 स्मार्टफोन की तुलना करके देखने वाले हैं कि आखिर इन दोनों ही स्मार्टफोंस में कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स आदि के मामले में क्या अंतर है।
हालाँकि आपको यहाँ बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की कड़ी टक्कर Realme X2 Pro और Oppo Reno 2 से भी होने वाली है, इस लिस्ट में मात्र यही मोबाइल फोंस शामिल नहीं हैं, इसके अलावा भी कई अन्य स्मार्टफोंस के साथ यह POCO X2 कड़ी प्रतिस्पर्धा लेने वाला है। हालाँकि अभी तक Redmi K30 को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इस मोबाइल फोन को देखकर यह दोनों ही फोंस एक जैसे ही लगते हैं। हालाँकि दोनों के ही डिजाईन में जमीन आसमान का अंतर नजर आता है।
Poco X2 तीन रंगों Atlantis Blue, Matrix Purple और Phoenix Red में आया है। हैंडसेट के 6GB RAM + 64GB वैरिएंट का दाम Rs 15,999, 6GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 16,999 और 8GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 19,999 रखा गया है।
लॉन्च ऑफर के तहत अगर आप ICICI credit और debit कार्ड से Poco X2 को खरीदते हैं तो Rs 1,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन की सेल 11 फ़रवरी से Flipkart पर शुरू होगी।
Redmi K30 4G का दाम 1599 yuan (US$ 227 / Rs 16,100 लगभग) है और यह कीमत 6GB RAM + 64GB मॉडल की है। Redmi K30 5G के 6GB RAM + 64GB मॉडल का प्राइस 1999 yuan (US$ 312 / Rs 22,160 लगभग) है।
Poco X2 की डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है। इसके अलावा Redmi K30 को 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसका 120Hz रिफ्रेश रेट डिवाइस की बड़ी ख़ासियत में से एक है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Redmi K30 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे बिल्ट-इन 5G स्टैंड-अलोन और नॉन-स्टैंड अलोन (SA/NSA) sub-6GHz नेटवर्क पर उतारा गया है। दूसरी ओर बात करें Redmi K30 4G की तो यह मॉडल स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है।
इतना ही नहीं POCO X2 में आपको स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट मिल रहा है जो Realme X2, Oppo Reno2, आदि फोंस में भी देखा गया है। Poco का दावा है कि X2 अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पॉवरफुल है।
Poco X2 तीन रंगों Atlantis Blue, Matrix Purple और Phoenix Red में आया है। हैंडसेट के 6GB RAM + 64GB वैरिएंट का दाम Rs 15,999, 6GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 16,999 और 8GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 19,999 रखा गया है। इसके अलावा अगर हम Redmi K30 की बात करें तो इस मोबाइल फोन को 6GB रैम और 8GB रैम विकल्प में लाया गया है। 6GB रैम मॉडल के साथ 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा जबकि 8GB RAM मॉडल को 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। सभी मॉडल्स के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है और फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। साथ ही आपको बता देते हैं कि POCO X2 Android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करेगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो आपको इस नए Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिए गए हैं जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।
हालाँकि अगर हम Redmi K30 में मौजूद ऑप्टिक्स की बात करें तो Redmi K30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का Sony IMX686 सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.89 है, वहीं दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 5MP का मैक्रो सेंसर है। हालांकि, 4G मॉडल में 5MP मैक्रो लेंस के बजाए 2MP मैक्रो लेंस को रखा गया है। फोन के फ्रंट पर 20MP और 2MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Poco X2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कम्पनी ने बॉक्स में एक फ़ास्ट चार्जर भी रखा है। कम्पनी का दावा है कि फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए डिवाइस को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसके अलावा Redmi K30 मोबाइल फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और फोन में 4500mAh की बैटरी मिल रही है। Redmi K30 5G को 30W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जबकि 4G मॉडल 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है।
इसके अलावा अगर हम POCO X2 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हैंडसेट में Type-C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और में मिल रहे अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में कर्नल सोर्स कोड, IR ब्लास्टर, VoWiFi सपोर्ट और P2i स्प्लैश-प्रुफ कोटिंग दी गई है।
यहाँ हमने आपको बताया है कि आखिर इन दोनों ही स्मार्टफोंस यानी POCO X2 और Redmi K30 के बीच असल में क्या अंतर हैं। यह अंतर हमने आपको इन दोनों ही मोबाइल फोंस की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखते हुए बताया है। अभी POCO X2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, हालाँकि Redmi K30 मोबाइल फोन अभी के लिए मात्र चीन के बाजार में ही मिल रहा है, इस मोबाइल फोन को 12 दिसम्बर 2019 को ही सेल के लिए लाया जा चुका है।
लेकिन अभी इसे भारत में आने में कुछ समय लग सकता है इसी कारण हम POCO X2 स्मार्टफोन को एक दमदार स्मार्टफोन कह सकते हैं। हालाँकि दोनों ही फोंस के स्पेक्स में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन यह दोनों ही फोंस स्पेक्स आदि के मामले में एक दूसरे से अलग है। अब देखना होगा कि आखिर Redmi K30 को भारत में कब तक लाया जाता है, अगर यह जल्दी ही होता है, तो यह दोनों ही स्मार्टफोंस एक दूसरे के साथ प्रतिद्वंदी की तरह खड़े होंगे।