Updated: POCO X2 में होगी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
POCO X2 मोबाइल फोन को आधिकारिक तौर पर 4 फरवरी को लॉन्च किया जाना तय किया गया है। इस मोबाइल फोन में एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले होना भी तय हो गया है, इसकी जानकारी कंपनी ने ही साझा की है
ऐसा माना जा रहा है कि इस फीचर वाला यह एक सबसे सस्ता फोन होगा, और ऐसे में इसकी टक्कर Redmi K30 से पूरी तरह से होने वाली है
POCO X2 मोबाइल फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन का लॉन्च 4 फरवरी को तय हो गया है, इसके इस मोबाइल फोन को लेकर एक नया टीज़र जो सामने आया है, उसके अनुसार इस मोबाइल फोन में आपको एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने वाली है, अगर ऐसा होता है तो यह इस फीचर वाला अब तक का सबसे सस्ता फोन हों वाला है। हालाँकि ऐसे में इसकी सीधी टक्कर Redmi K30 मोबाइल फोन से होने वाली है, जो ऐसे ही कुछ फीचर्स के साथ दिसम्बर में चीन के बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अब देखना होगा कि आखिर यह दोनों ही फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
Update: अब फ्लिप्कार्ट पर एक बैनर सामने आ रहा है कि POCO X2 मोबाइल फोन में एक 27W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी जानकारी दे रहा है, यहाँ आप Flipkart पर इस बैनर को देख सकते हैं।
POCO X2 मोबाइल फोन एक बहुप्रतीक्षित डिवाइस है, और इसे POCO F1 की ही पीढ़ी का एक नया मोबाइल फोन होने वाला है। इस मोबाइल फोन के लिए फैन्स आदि ने लगभग एक साल का इंतज़ार भी किया है। अभी हाल ही में हमारे सामने यह भी आया है कि POCO, Xiaomi से अलग होकर एक स्वतंत्र ब्रांड बन गया है। इस घोषणा के बाद ही POCO X2 की घोषणा भी की गई है, और अब ग्लोबल तौर पर POCO X2 मोबाइल फोन को 4 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला है, हालाँकि इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है, यह इसका ग्लोबल लॉन्च है।
You wanted to hear this. It's time to Xperience the Xtreme with a display that is #SmoothAF. Introducing the awesome 120Hz display on the #POCOX2. pic.twitter.com/sl8y1p01kA
— POCO India (@IndiaPOCO) January 28, 2020
हम आपको बता देते हैं कि POCO X2 को लेकर कुछ अन्य घोषणाएं भी सामने आई हैं। इस मोबाइल फोन में आपको प्राइमरी कैमरा के तौर पर Sony IMX686 सेंसर मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक 64MP का सेंसर भी मिलने वाला है। इसके अलावा यह दुनिया का ऐसा सबसे ज्यादा जगहों पर उपलब्ध ऐसा पहला मोबाइल फोन होने वाला है, जो सोनी के नए फ्लैगशिप ऑप्टिक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसके कैमरा में हमें एक अल्ट्रा-वाइड लेंस भी देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक मैक्रो शूटर भी नजर आयेगा, साथ ही इसमें आपको एक डेप्थ सेंसर भी मिलेगा।
Redmi K30 सीरीज की कॉपी है?
हालाँकि यह हमारी निजी राय है, असल में आगामी POCO X2 मोबाइल फोन के स्पेक्स और फीचर्स को देखकर जो अभी तक लीक या टीज़र के माध्यम से सामने आये हैं, कहा जा सकता है कि यह Redmi K30 मोबाइल फोन को भी नए नाम से लॉन्च किया जा सकता है? असल में Redmi K30 स्मार्टफोन को दिसम्बर महीने में चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया था। इस मोबाइल फोन में भी हमने एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD स्क्रीन को देखा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में भी एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया था। इस मोबाइल फोन में आपको सोनी IMG686 सेंसर देखने को मिला था। इसके अलावा रियर पैनल पर हमने एक पंच होल नौच को देखा था।
इसके अलावा हमने Redmi K30 स्मार्टफोन में एक सबसे खास फीचर को भी देखा था, यह प्रोसेसर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 765 है, यह मात्र एक पॉवर फुल प्रोसेसर ही नहीं है, इसके अलावा इसमें आपको नेटिव 5G सपोर्ट भी मिल रहा है।
हालाँकि अब देखना होगा कि आखिर Redmi K30 से मिलते जुलते और कितने स्पेक्स और फीचर्स हमने POCO X2 में देखने को मिलते हैं। अब इसके लॉन्च में कुछ ही समय बचा है तो हम कह सकते हैं कि इसके लॉन्च के समय आपको सभी कुछ असल में पता चल जाने वाला है कि आखिर यह मोबाइल फोन Redmi K30 सीरीज से कितना अलग है, या POCO X2 को एक नए नाम के साथ लॉन्च कर दिया गया है, और इसमें सब कुछ Redmi K30 का ही है।
Redmi K30 के फुल स्पेसिफिकेशन
Redmi K30 को 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसका 120Hz रिफ्रेश रेट डिवाइस की बड़ी ख़ासियत में से एक है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Redmi K30 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे बिल्ट-इन 5G स्टैंड-अलोन और नॉन-स्टैंड अलोन (SA/NSA) sub-6GHz नेटवर्क पर उतारा गया है। दूसरी ओर बात करें Redmi K30 4G की तो यह मॉडल स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है।
Redmi K30 को 6GB रैम और 8GB रैम विकल्प में लाया गया है। 6GB रैम मॉडल के साथ 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा जबकि 8GB RAM मॉडल को 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। सभी मॉडल्स के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है और फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।
अब बात करें ऑप्टिक्स की तो Redmi K30 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का Sony IMX686 सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.89 है, वहीं दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 5MP का मैक्रो सेंसर है। हालांकि, 4G मॉडल में 5MP मैक्रो लेंस के बजाए 2MP मैक्रो लेंस को रखा गया है। फोन के फ्रंट पर 20MP और 2MP का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi K30 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और फोन में 4500mAh की बैटरी मिल रही है। Redmi K30 5G को 30W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जबकि 4G मॉडल 27W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile