बाजार में तहलका मचाएगा POCO का बेहद सस्ता 5G डिवाइस, कंपनी ने कर दी ये घोषणा

Updated on 06-Mar-2024
HIGHLIGHTS

POCO की ओर से एक बजट-फ़्रेंडली डिवाइस को भारत के बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

इस आगामी डिवाइस को लेकर कहा जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे किफायती 5G डिवाइस होने वाला है।

POCO ने इस डिवाइस के लॉन्च के लिए Airtel के साथ साझेदारी भी की है।

POCO की ओर से भारतीय बाजार में एक नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। OPPO के कन्ट्री हेड की ओर से सामने आया है कि यह आगामी डिवाइस भारत का सबसे किफायती 5G डिवाइस होने वाला है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इससे सस्ता 5G डिवाइस अभी तक देश में पेश ही नहीं किया गया है, जितना सस्ता यह नया POCO 5G डिवाइस होने वाला है।

POCO India के Country Head Himanshu Tandon की ओर से X यानि Twitter पर एक टीज किया है, जिसमें लिखा है कि POCO और Airtel की ओर से एक और साझेदारी की गई है! इसके आगे COMING SOON भी लिखा है। यहाँ आप इस X Post को देख सकते हैं।


इस पोस्ट के बाद एक यूजर ने पूछा कि इस डिवाइस को POCO Neo Series में लॉन्च किया जाने वाला है या F6 Series में तो Tandon की ओर से कहा गया है कि, “No Airtel version of existing device” और उन्होंने यह भी कहा है कि यह भारत का सबसे किफायती 5G डिवाइस होने वाला है।

एक अन्य यूजर को रिप्लाई करते हुए Himanshu Tandon ने कहा है कि यह डिवाइस एक बेहद ही कम कीमत वाला Special Airtel variant होने वाला है। इसी कारण यह फोन एक किफायती 5G डिवाइस के तौर पर भारतीय बाजार में लाया जाने वाला है।

हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि यह डिवाइस एक स्मार्टफोन होने वाला है या कोई अन्य प्रोडक्ट, हालांकि हो सकता है कि आने वाले समय में इसे लेकर कुछ जानकारी आ जाए।


अगर आप इस आगामी डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो डिजिट हिन्दी के साथ जुड़े रहें, हम आपको इस डिवाइस को लेकर छोटी से छोटी जानकारी देने वाले हैं। हालांकि अभी के लिए इस डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन निकट भविष्य में इसे लेकर बहुत सी जानकारी आना तय है।

हालांकि, एक अन्य खबर से जानकारी मिल रही है कि POCO की ओर से जल्द ही POCO X6 Neo को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को 16000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें अलग अलग कई रैम और स्टॉरिज ऑप्शन हो सकते हैं।

इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर इसका डिजाइन हो सकता है। यह आज के जमाने के ग्राहकों को टारगेट करके पेश किया जाने वाला डिवाइस है। ऐसा कहा जा रहा है कि POCO X6 Neo स्मार्टफोन में एक फ्लैट डिजाइन मिल सकता है। यह कुछ कुछ Redmi Note 13R Pro Device से मेल खाने वाला है।


इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि POC X6 Neo स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें आपको LED Flash भी मिलने वाली है। इसके अलावा फोन के लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन भी देखने को मिलने वाले हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एक 108MP का रियर कैमरा हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :