Oppo-Vivo के लिए खड़ी होने वाली है मुसीबत, 17 दिसम्बर को POCO लॉन्च करें POCO M7 Pro! कंपनी ने दे दी बड़ी जानकारी
क्या पोको एक नया फोन को लॉन्च करने वाली है?
कंपनी ने X पर एक नए Post में कहा है कि वह अपने POCO M7 Pro को लॉन्च करने वाली है।
POCO का यह फोन सेगमेंट की सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा के साथ आने वाला है।
POCO की ओर से इस महीने एक नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अब हम जानते है कि POCO दिसम्बर में इस दिन अपने POCO M7 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है।
POCO लॉन्च करने वाली है ये वाला फोन!
POCO के कन्ट्री हेड ने कल 17 दिसम्बर को एक नए फोन के लॉन्च की जानकारी दी थी, हालांकि, उस समय तक यह पता नहीं था कि आखिर कंपनी किस फोन को लॉन्च करने वाली है, सभी कयास लगा रहे थे कि शायद कंपनी अपने POCO C75 को इस दिन लॉन्च कर सकती है। इसी बीच कंपनी ने एक नए X Post के माध्यम से सभी को एक नए डिवाइस के लॉन्च के बारे में जानकारी दे दी है। असल में, 17 दिसम्बर को POCO की ओर से POCO M7 Pro को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह इस सेगमेंट का सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले वाला फोन होने वाला है। यह भी जानकारी मिल रही है कि POCO के इस फोन को Flipkart पर सेल किया जाने वाला है। हो सकता है कि इस फोन को लेकर और भी जानकारी आने वाले समय में कंपनी की ओर से दे दी जाए।
Your world’s about to get LIT! #POCOM7Pro5G#LitAF 🔥#Flipkart#NewLaunch pic.twitter.com/Gyriq0UyKA
— POCO India (@IndiaPOCO) December 4, 2024
POCO C75 को भी इसी दिन लॉन्च करने वाली है कंपनी
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंटरनेट पर अभी तक यह जानकारी चल रही थी कि कंपनी POCO C75 को भी इसी दिन लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दे दी है, कंपनी के कन्ट्री हेड हिमांशु टंडन ने एक नया पोस्ट करके इस फोन को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी दे दी है।
Wait, did we say one epic launch? Scratch that—it's a double dose of madness on the 17th!#POCOIndia #MadeOfMad #TheWaitIsOver #POCO pic.twitter.com/0lD0Im0JXb
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: आईकू 13 बनाम Vivo X200: कौन से फोन में ज्यादा दम, देखें लें दोनों की तुलना
Some whispers say two’s a crowd, but at POCO, it’s double the madness. 👀 Any guesses on what’s stirring? #DoubleTheMystery pic.twitter.com/57nTcu7RWa
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) December 3, 2024
POCO C75 के स्पेक्स कैसे हो सकते हैं?
अगर रिपोर्ट की माने तो इस फोन को 5G खासियत के साथ स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इस फोन में एक 6.88-इंच की बड़ी डिस्प्ले भी हो सकती है। यह एक HD+ स्क्रीन होने वाली है। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के अलावा 128GB स्टॉरिज में भी इसी रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आप इस स्टॉरिज को अगर बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा फोन में आपको 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा की बात करें तो POCO के इस फोन में रिपोर्ट के आँसुआर एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल सकता है और फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा भी होने वाला है। पोको अपने इस फोन में 5MP का फ्रन्ट कैमरा भी दे सकते हैं। हालांकि, इसमें एक 5160mAh की बैटरी के साथ साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर HyperOS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
गौरतलब हो कि POC C75 का 4G मॉडल इंडिया में उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। अब देखना होगा कि इंडिया में कौन से फोन को लॉन्च किया जाता है। अभी X Post से एक फोन लॉन्च के बारे में तो जानकारी मिल रही है, लेकिन यह कौन सा फोन हो सकता है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि आखिर 17 दिसम्बर को कंपनी किस फोन को लॉन्च करती है।
यह भी पढ़ें: 200MP के कैमरा वाले Vivo X200 की लॉन्च डेट होगी ये, एंट्री से पहले ही 4 पॉइंट्स में समझें क्यों होगा खास
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile