digit zero1 awards

इंडिया लॉन्च से पहले POCO M7 Pro और POCO C75 के स्पेक्स कन्फर्म, कम दाम में शानदार होंगे दोनों फोन

इंडिया लॉन्च से पहले POCO M7 Pro और POCO C75 के स्पेक्स कन्फर्म, कम दाम में शानदार होंगे दोनों फोन
HIGHLIGHTS

POCO M7 Pro और POCO C75 दोनों ही 5G फोन्स होने वाले है।

कुछ समय पहले ही कंपनी ने दोनों फोन्स के लॉन्च कि जानकारी दी थी, यह दोनों ही 17 दिसम्बर को लॉन्च होंगे।

अब इनके लॉन्च से पहले ही दोनों फोन्स के कुछ स्पेक्स सामने आए हैं।

POCO M7 Pro और POCO C75 स्मार्टफोन्स को दिसम्बर 17 को इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, अभी तक इन फोन्स को लेकर कंपनी ने केवल और केवल टीजर ही जारी किए थे। हालांकि, अब इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स भी कन्फर्म हो चुके हैं। इन दोनों ही फोन्स को मिड-रेंज और बजट में दमदार कहा जा सकता है। आइए अब जानते हैं कि दोनों ही फोन्स में आपको कौन से स्पेक्स मिलने वाले हैं।

POCO M7 Pro

POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन को दमदार फोटोग्राफी फोन के तौर पर देखा जा रहा है, इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 सेन्सर होने वाला है। यह कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ आएगा। इस फोन के साथ यूजर्स का कैमरा अनुभव बेहतर होने वाला है, कम कीमत में आपको यह फोन बेहतरीन कैमरा के साथ मिलने वाला है?

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro बनाम Redmi Note 13 Pro; दोनों में क्या अंतर और कौन सा मोबाइल सस्ते में है बेस्ट, देखें फुल डिटेल्स

फोन में कुछ AI Feature भी कैमरा के साथ आपको मिलने वाले हैं, इसमें AI Zoom AI Night Mode के अलावा अन्य कई फोटो एडिटिंग फीचर भी मिलनेवाले हैं।

POCO C75 में क्या मिलने वाला है?

अगर POCO C75 की बात की जाए तो इस फोन में कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 4nm प्रोसेस पर निर्मित स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम सपोर्ट आपको मिल सकती है, आपको फोन में 4GB वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज मिल रही है, आप इसे बढ़ा भी सकते हैं।

फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर और MIUI की स्किन मिल रही है। इस फोन में आपको 2 साल का OS अपग्रेड और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है, इसके अलावा फोन को 7000 रुपये के अंदर एक बेहतरीन 5G एंट्री लेवल फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2025 में कौन बनेगा बेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप मोबाइल, देखें Samsung Galaxy S25 Ultra और OnePlus 13 की टक्कर, कौन जीतेगा खिताब?

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo