नए साल से पहले Poco का धमाका! दो-दो सस्ते 5G फोन लॉन्च, कीमत बस 7,999 रुपये से शुरू
बजट कीमत पर कंपनी ने लॉन्च किए 5G फोन
दूसरे फोन को मिड रेंज सेगमेंट में उतारा गया है
फोन में डुअल कैमरा सेटअप
नए साल से पहले Poco ने धमाका किया है. कंपनी ने अपने दो-दो नए 5G फोन को लॉन्च किया है. Poco M7 Pro को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसके साथ Poco C75 5G फोन को भी लॉन्च किया है. दोनों ही फोन अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. आइए आपको दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
Poco M7 Pro और Poco C75 5G की कीमत
Poco M7 Pro की लॉन्च कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB RAM और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को 20 दिसंबर को12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी सेल फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी.
Poco C75 5G की कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 7,999 रुपये है. इसकी सेल फ्लिपकार्ट से की जाएगी. इस फोन को 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Poco M7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम पर चलने वाले Poco M7 Pro में 6.67-इंच FHD+ gOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी गई है. कंपनी ने एडेड ड्यूरेबिलिटी के लिए स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है. Poco M7 Pro में Android 14 बेस्ड HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोन को 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी
प्रोसेसर की बात करें तो Poco M7 Pro में MediaTek का Dimensity 7025 Ultra चिपसेट दिया गया है. यह मिड रेंज में पावरफुल प्रोसेसर है जो रोजमर्रा के काम और गेमिंग को आसानी से हैंडल कर सकता है. फोन में ऑनबोर्ड 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. वर्चुअल मेमोरी की मदद से फोन के रैम को बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में Sony LYT-600 सेंसर का 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का एडिशनल सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Poco M7 Pro 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है. इस फोन में 5110mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G और WiFi5 का सपोर्ट दिया गया है.
Poco C75 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Poco C75 5G Android 14 बेस्ड HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन को भी 2 साल एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कंपनी करती है. इस फोन में 6.88-इंच की स्क्रीन 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है.
इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 4GB तक के रैम और 64GB तक इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. रैम को इंटरनल मेमोरी की मदद से वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. फोन की मेमोरी को 1TB Micro-SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा की बात करें तो इसके बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ सेकेंडरी कैमरा के तौर पर QVGA दिया गया है. सेल्फी के फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5160mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. हालांकि, बॉक्स के साथ जो चार्ज आता है वह 10W का ही है.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile