Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G: दो Latest 5G Smartphones के बीच घमासान Battle, कौन है Winner | Tech News

Updated on 29-Sep-2023
HIGHLIGHTS

POCO M6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

itel P55 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

अभी हाल ही में भारत में itel ने अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन itel P55 5G को लॉन्च कर दिया था। इस फोन को 10000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया था। इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 128GB स्टॉरिज भी है। हालांकि इसके साथ ही POCO M6 Pro को लगभग लगभग इसी कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में कुछ जबरदस्त फीचर मिलते है।

अब अगर आप एक 5G फोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको दो 5G Phones के बारे में बताने वाले हैं। आप इन दोनों ही 5G और बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन्स में से चुनाव कर सकते है कि आपको अपने लिए कौन सा डिवाइस खरीदना है।

आइए जानते है itel P55 5G और POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन्स के प्राइस और स्पेक्स में क्या अंतर है।

Itel P55 5G Features

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News

Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Display and Design

POCO M6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। वहीं अगर itel P55 की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Processor and Power

Poco के फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं फोन में 6GB रैम के साथ 128GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। हों में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। इसके अलावा फोन में हेडफोन जैक के साथ IR Blaster भी है। हालांकि इसके लावा itel P55 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।

फोन में 8GB रैम और 128GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ itelOS पर पेश किया गया है। इस फोन में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है।

POCO M6 Pro Specifications

यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News

Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Camera Details

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा POCO Phone में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, फोन में एक 2MP का सेकन्डेरी कैमरा भी है। इतना ही नहीं itel के फोन में भी एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है, इसके अलावा फोन में एक AI Lens भी है। दोनों ही फोन्स में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Poco M6 Pro 5G VS itel P55 5G Battery

POCO 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा itel फोन में भी एक 5000mAh की बैटरी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :