Poco M6 Pro 5G (How many 5G bands does Poco M6 Pro have?) स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। यह Redmi Note 12R का ही रीब्रांडेड वर्जन है जिसे चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था। Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के समय फोन को दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया था, फोन को 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया था। हालांकि अब नए मॉडल को ऐसा भी कह सकते है कि POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन को 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में भी पेश कर दिया गया है। इसका नया ही अवतार बाजार में आया है। फोन के अन्य स्पेक्स आदि पिछले मॉडल के जैसे ही हैं।
यह भी पढ़ें: 200MP के Awesome Camera के साथ Honor 90 की India Launching आज, देखें लाइव स्ट्रीम | Tech News
जानकारी के लिए बता देते है कि POCO M6 Pro 5G (What is the price of Poco M6 Pro 5G in India?) के इस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये के आसपास है। इस फोन की कीमत अब 10999 रुपये से 12999 रुपये तक जाती है, इसी बीच में तीन रैम और स्टॉरिज मॉडल आ जाते हैं। इसके अलावा फोन की पहली सेल 14 सितंबर से Flipkart पर होने वाली है। यह सेल शुरू हो चुकी है। आप इसे Flipkart पर जाकर खरीद सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि ICICI Bank की ओर से डिस्काउंट के तौर पर 1000 रुपये ऑफ दिया जा रहा है। (What is the price of Poco M6 Pro 5G offline?)
यह भी पढ़ें: Nokia ने हमेशा के लिए 12000 रुपए घटा दी इस Amazing 5G फोन की कीमत, देखें नया Price | Tech News
POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 (What is the processor of Poco M6 Pro 5G?) प्रोसेसर भी दिया गया है। इस फोन में स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और सेल्फी के लिए एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है, इसके अलावा इसमें MIUI 14 की लेयर है। फोन में पावर बटन में ही फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। इसके अलावा इसमें IP53 रेटिंग भी है, जो इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बनाती है।