पिछले साल Poco M6 5G और Poco M6 Pro 5G को लॉन्च करने के बाद अब इस स्मार्टफोन ब्रांड ने घोषणा की है कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए अगले महीने Poco M6 Plus 5G को पेश करने वाला है। इस स्मार्टफोन को पहले ही गीकबेंच और कुछ अन्य सर्टिफिकेशंस पर देखा जा चुका है। अब, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी भारतीय लॉन्च डेट और कुछ मुख्य डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। तो आइए अपकमिंग Poco स्मार्टफोन के बारे में अधिक डिटेल्स जानते हैं।
कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 3x इन-सेंसर ज़ूम और ऑटो नाइट मोड के साथ एक 108MP का प्राइमरी कैमरा और एक रिंग LED शामिल होगी। टीज़र इमेज यह भी सुझाव देती है कि स्मार्टफोन में एक ड्यूल-टोन रियर डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने अब तक अपकमिंग Poco M6 Plus की किसी भी अन्य डिटेल का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन Poco M6 Plus क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE (एक्सेलरेटेड एडीशन) चिपसेट के साथ आ सकता है। इसे संभावित तौर पर कम से कम 6GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है और यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है। अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन Redmi 13 5G से मिलता-जुलता है। Poco M6 Plus एक 6.79-इंच 120Hz डिस्प्ले और 5030mAh की बैटरी ऑफर कर सकता है।
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस स्मार्टफोन कीमत भारत में 13000 रुपए से 15000 रुपए के बीच रखी जा सकती है।
यह ध्यान देना जरूरी है कि ये डिटेल्स अभी केवल लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं। आने वाले दिनों में डिवाइस को लेकर अधिक डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।
वहीं दूसरी ओर, कंपनी ने आज भारत में Poco F6 Deadpool Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। यह बेहद प्रत्याशित Deadpool & Wolverine फिल्म के थियेटरिकल रिलीज का प्रतीक है। स्पेक्स की बात करें तो यह लगभग लगभग स्टैंडर्ड पोको F6 जैसा ही है। फोन में एक 6.67-इंच 120Hz 1.5K AMOLED स्क्रीन मिलती है और यह एक 50MP मेन कैमरा और 20MP सेल्फी शूटर के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।