क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो आपके बजट और जरूरतों दोनों में फिट बैठे? तो शायद यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। पिछले साल के आखिर में भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन Poco M6 5G अभी अमेज़न इंडिया पर अपनी असली कीमत से बेहद सस्ता मिल रहा है। यह डील देखकर आप खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे क्योंकि Poco M6 5G का डिजाइन, स्पेक्स और फीचर्स हैं ही कुछ ऐसे जो आपके मन को बेहद लुभाने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरी डील…
वैसे तो इस सस्ते 5G मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपए है, लेकिन शॉपिंग प्लेटफ़ोम अमेज़न पर यह अभी केवल 8,998 रुपए में लिस्टेड है, यानि इस पर 31 प्रतिशत की सीधी छूट दी जा रही है। यहाँ से खरीदें!
इसी के साथ, चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके आप 100 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन पड़ा है तो उसे एक्सचेंज करके भी आप पूरे 8,500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। वहीं अगर आप EMI पर इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो EMI विकल्प 436 रुपए प्रतिमाह से शुरू होते हैं और यहाँ नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।
अगर 4GB रैम आपको अपने लिए कम लगती है तो इस हैंडसेट के 6GB + 128GB और 8GB + 256GB मेमोरी वेरिएंट्स भी मौजूद हैं, जो अभी क्रमश: 9,998 रुपए और 13,499 रुपए में उपलब्ध हैं। इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस: ओरियन ब्लू, गैलेक्टिक ब्लैक और पोलारिस ग्रीन में खरीदा जा सकता है।
पोको का यह सस्ता 5G मोबाइल फोन 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। Poco M6 की फोटोग्राफी इसका एक मजबूत पॉइंट है, इसमें 50MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। यह एक ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आता है और रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छी परफॉर्मेंस ऑफर करता है। हालांकि, कुछ कमियाँ भी हैं जैसे कि ब्लोटवेयर मौजूद होना और धीमी चार्जिंग स्पीड। कुल मिलाकर अपनी कीमत के लिए यह डिवाइस एक डीसेंट पैकेज ऑफर करता है। ऐसी डील बार-बार नहीं मिलती इसलिए आपको सोचने में देरी नहीं करनी चाहिए।