Poco M6 5G Launch: 10 हजार से कम में लॉन्च हुआ जबरदस्त 5G फोन, इन ग्राहकों को मिलेगा Special Offer!

Updated on 22-Dec-2023
HIGHLIGHTS

पोको का यह नया डिवाइस तीन मेमोरी वेरिएन्ट्स - 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में आता है।

M6 5G को खरीदने वाले Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर अतिरिक्त 50GB डेटा दिया जाएगा।

ऑप्टिक्स के मामले में इस डिवाइस में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा और एक 5MP फ्रन्ट शूटर दिया गया है।

Poco ने भारत में अपने Poco M6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके अपनी M-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन शामिल कर लिया है। यह हैंडसेट मीडियाटेक चिपसेट और 6.47-इंच डिस्प्ले के साथ आया है। यह एंड्रॉइड 13 पर काम करता है और इसमें 50MP मेन कैमरा मिलता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Poco M6 5G Price

पोको का यह नया डिवाइस तीन मेमोरी वेरिएन्ट्स – 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में आता है जिनकी कीमत क्रमश: Rs 9,499, Rs 10,499 और Rs 12,499 रखी गई है। इस स्मार्टफोन को Orion Blue और Galactic Black कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। यह 26 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें; Vi Annual Plan: Jio-Airtel को धूल चटाने आया Vi का सबसे किफायती एनुअल रिचार्ज, मिलेगा यह बड़ा OTT बेनेफिट

Sale Details

M6 5G को खरीदने वाले Airtel प्रीपेड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर अतिरिक्त 50GB डेटा दिया जाएगा। इसी के साथ ग्राहक ICICI डेबिट/ क्रेडिट कार्ड्स/ EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए की छूट भी पा सकते हैं।

Specifications

यह हैंडसेट 6.47-इंच की 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर से प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी की अपनी लेयर MIUI 14 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें; It’s Official! Samsung इस दिन भारत में उतारेगा दो नए 5G फोन्स, Super Cool फीचर्स लूट लेंगे महफ़िल

ऑप्टिक्स के मामले में इस डिवाइस में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा और एक 5MP फ्रन्ट शूटर दिया गया है। यह फोन एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। हालांकि, डिवाइस के साथ बॉक्स में आपको 10W C-टाइप चार्जर मिलने वाला है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :