Poco M5 और Poco M5s को 5 सितंबर को किया जाएगा लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ पोको एम5 का पेज
15 हजार रुपये के सेगमेंट में आएगा पोको का नया फोन
Poco M5 5 सितंबर को शाम 5:30 बजे (IST) भारत आ रहा है। इसके साथ Poco M5s आ सकता है या तो वह या कंपनी चीन में M5s लॉन्च करने और हमारे देश में सिर्फ नियमित M5 लाने का फैसला कर सकती है। हम ऐसा इसलिए सोचते हैं क्योंकि हमारे पास फ्लिपकार्ट पर पोको एम5 की माइक्रोसाइट है जबकि Poco M5s कथित तौर पर चीनी ई-कॉमर्स साइट अलीएक्सप्रेस पर दिखाई दिया है।
पोको M5 को 6.58-इंच की LCD स्क्रीन के साथ फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच से लैस कर सकता है। अंदर का सॉफ्टवेयर MIUI स्किन के साथ Android 12 हो सकता है। फोन के पीछे की तरफ, डिवाइस "चिक-लेदर-लाइक" फिनिश के साथ आ सकता है। आप इसे हरे, ग्रे और पीले रंगों में चुन सकते हैं।
Poco के स्मार्टफोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5 सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस में होल पंच पैनल, 3 कलर ऑप्शन, 4/6GB रैम और 64/128GB स्टॉरिज मिलेगा। फोंस के बारे में अभी बहुत कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन, हमें अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।