Flipkart पर लाइव हुआ Poco M5 का पेज, लॉन्च होने में बचे बस कुछ दिन
Poco M5 और Poco M5s को 5 सितंबर को किया जाएगा लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ पोको एम5 का पेज
15 हजार रुपये के सेगमेंट में आएगा पोको का नया फोन
Poco M5 5 सितंबर को शाम 5:30 बजे (IST) भारत आ रहा है। इसके साथ Poco M5s आ सकता है या तो वह या कंपनी चीन में M5s लॉन्च करने और हमारे देश में सिर्फ नियमित M5 लाने का फैसला कर सकती है। हम ऐसा इसलिए सोचते हैं क्योंकि हमारे पास फ्लिपकार्ट पर पोको एम5 की माइक्रोसाइट है जबकि Poco M5s कथित तौर पर चीनी ई-कॉमर्स साइट अलीएक्सप्रेस पर दिखाई दिया है।
यह भी पढ़ें: बेस्ट हेल्थ सूट और डिस्पले तकनीक वाली स्मार्टवॉच के बढ़िया विकल्प
Poco M5 के स्पेक्स और फीचर्स
पोको M5 को 6.58-इंच की LCD स्क्रीन के साथ फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच से लैस कर सकता है। अंदर का सॉफ्टवेयर MIUI स्किन के साथ Android 12 हो सकता है। फोन के पीछे की तरफ, डिवाइस "चिक-लेदर-लाइक" फिनिश के साथ आ सकता है। आप इसे हरे, ग्रे और पीले रंगों में चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बेस्ट हेल्थ सूट और डिस्पले तकनीक वाली स्मार्टवॉच के बढ़िया विकल्प
Poco M5 में 33W फास्ट चार्जर द्वारा समर्थित 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। मेमोरी की बात करें तो डिवाइस 4/6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज के साथ सकता है।
Blaze ahead of the competition with the #POCOM5, a phone #BuiltToOutperform.
The most powerful smartphone is set to unveil globally on 5th September at 5:30PM https://t.co/zm9WtiyhBA pic.twitter.com/ZUF1lXYosq
— POCO India | #BuiltToOutperform (@IndiaPOCO) August 30, 2022
Poco के स्मार्टफोन को साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट रीडर, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5 सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस में होल पंच पैनल, 3 कलर ऑप्शन, 4/6GB रैम और 64/128GB स्टॉरिज मिलेगा। फोंस के बारे में अभी बहुत कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन, हमें अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।