POCO M5 और POCO M5s को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है।
POCO M5 स्मार्टफोन को लेकर एक पेज Flipkart पर लाइव हो गया है, इस फोन में आपको MediaTek Helio G99 चिपसेट मिलने वाला है।
POCO M5 स्मार्टफोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह सब-15K सेगमेंट में एक पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है।
POCO M5 स्मार्टफोन को भारत के बाजार में 5 सितंबर को शाम 5:30PM IST पर लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इसके अलावा POCO M5s को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। लेकिन ऐसा सामने आ रहा है कि POCO M5s को केवल चीन में ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा ऐसा भी देखने को मिल रहा है इंडिया के बाजार में मात्र POCO M5 को ही लॉन्च किया जाने वाला है। POCO M5 को लेकर Flipkart पर एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है। हालांकि POCO M5s को चीनी ई-कॉमर्स साइट Aliexpress पर देखा गया है।
POCO M5 स्मार्टफोन में आपको एक 6.58-इंच की LCD स्क्रीन मिलने वाली है। हालांकि इसके फ्रन्ट पर आपको एक वाटरड्रॉप नॉच मिल रहा है। इस फोन में आपको एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI स्किन मिलने वाली है। इसके अलावा इस फोन के पर पर आपको चिक लेदर जैसी फिनिश मिलने वाली है। हालांकि इस फोन को ग्रीन, ग्रे, और येलो कलर ऑप्शन में ले सकते हैं।
इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में आपको 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टॉरिज मोडल मिलने वाले हैं। इस फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ 5 का सपोर्ट मिल रहा है।
हालांकि POCO M5s संरतफोन में आपको एक पंच-होल पैनल, 3-कलर ऑप्शन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टॉरिज मॉडल मिलने वाले हैं। इस फोन को आप ग्रे, ब्लू, और व्हाइट रंगों में खरीद सकते हैं।