भारत में पहली बार सेल में आ रहा है POCO M5, शुरुआती कीमत है 12,499 रुपये

भारत में पहली बार सेल में आ रहा है POCO M5, शुरुआती कीमत है 12,499 रुपये
HIGHLIGHTS

POCO येलो, पावर ब्लैक और आइसी ब्लू रंगों में आया है POCO M5

POCO M5 की शुरुआती कीमत है 12,499 रुपये

दो वेरिएंट में आया है POCO M5

पिछले हफ्ते POCO ने भारतीय बाजार में POCO M5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। डिवाइस की पहली सेल आज दोपहर 1 बजे के बाद शुरू होगी। तो आइए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस पर…

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन iQOO Z6 Lite 5G हुआ लॉन्च

POCO M5 कीमत 

POCO M5 दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है। 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 12,499 रुपये है, जबकि 6GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 14,499 रुपये है। डिवाइसेज को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है और यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जैसे कि POCO येलो, पावर ब्लैक और आइसी ब्लू।

ऑफर्स की बात करें तो ICICI और Axis बैंक कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Axis Bank Co-Brand कार्ड पर 8% (1500 रुपये तक) का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, फ्री डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल पैक व नो कॉस्ट-EMI विकल्प शामिल हैं। 

Poco m5

POCO M5 स्पेक्स 

POCO M5 एक 6.58-इंच FHD + IPS LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz स्मार्ट रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लेयर और सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच को स्पोर्ट करता है। फोन MediaTek Helio G99 SoC द्वारा माली-G57 MC2 GPU के साथ संचालित है। यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तक पैक करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में होगी भारी गिरावट, लॉन्च के बाद मिलेगा सबसे कम कीमत में; देखें कैसे

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, हाई-रेस ऑडियो, वाइडवाइन एल 1 सर्टिफकेशन और एक लेदर फिनिश है। फोन एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो, POCO M5 में बैक पर ट्रिपल-कैमरा ऐरे है, जिसमें f / 1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी ISOCELL JN1 सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का स्नैपर है। फोन का वजन 201 ग्राम है। 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है लेकिन कंपनी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर रही है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo