digit zero1 awards

मीडियाटेक हीलियो G99 SoC के साथ जल्द लॉन्च होगा Poco M5 4G: जानें अनुमानित फीचर्स

मीडियाटेक हीलियो G99 SoC के साथ जल्द लॉन्च होगा Poco M5 4G: जानें अनुमानित फीचर्स
HIGHLIGHTS

सितंबर में लॉन्च हो सकता है Poco M5 4G

15,000 रुपये के अंदर हो सकती है Poco M5 4G की कीमत

मीडियाटेक हीलियो G99 SoC से लैस होगा Poco M5 4G

Poco India जल्द Poco M5 4G का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट में M is bringing the Sexy back कैप्शन के साथ G99 इमेज को। इससे पता चलता है कि फोन मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। ब्रांड ने इसके अलावा, किसी चीज का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, पिछले लीक्स और अफवाहों को देखते हुए हम कुछ अंदाज लगा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 5G की सुपरफास्ट स्पीड के लिए करना होगा एक महीने का और इंतज़ार, देखें नया अपडेट

POCO M5 4G अनुमानित स्पेक्स और फीचर्स 

Poco M5 4G में 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेज़ोल्यूशन मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन मीडियाटेक के हीलियो G99 चिपसेट द्वारा सनचालित होगा। 

poco m5 4g

फोन को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी व 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

Poco का यह फोन ड्यूल सिम 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ v5.0 और एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI पर काम करेगा। अभी तक कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच सोनी ने चुनिंदा देशों में पीएस5 की कीमत बढ़ाई

POCO M5 4G कीमत और उपलब्धता 

Poco के M5 4G फोन को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है। अभी तक ये सभी अटकलें हैं इसलिए इन्हें पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo