Poco M4 Pro के लॉन्च की पुष्टि हो गई है। नया Poco स्मार्टफोन 9 नवम्बर को लाया जाएगा। कंपनी ने Poco M4 Pro के भारतीय लॉन्च को ग्लोबल लॉन्च के बाद ही घोषित कर दिया है। इनवाइट से डिवाइस की डिटेल्स की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, रूमर्स आ रहे हैं कि यह इंटरनेशनल मार्केट में आए Redmi Note 11 का रीबैज वर्जन होगा। शाओमी (Xiaomi) 28 अक्टूबर यानि आज Redmi Note 11 सीरीज़ को लॉन्च करने वाला है। यह भी पढ़ें: भारतीय निर्माता LAVA 9 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है अपना 5G फोन, जानें क्या हो सकते हैं स्पेक्स और इसकी कीमत
फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेली-मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा। लॉन्च के बाद Poco M4 Pro 5G को एंडरोइड 12 (android 12) का अपडेट मिल सकता है। फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 Series से आज उठेगा पर्दा: जानें किस कीमत और स्पेक्स के साथ लॉन्च होंगे फोंस