Poco M4 Pro 4G हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं स्पेक्स और कीमत क्या है

Updated on 01-Mar-2022
HIGHLIGHTS

Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन में MediaTek के Helio G96 चिप दिया गया है

इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी, बैक पर एक 64MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 90Hz FHD + AMOLED पैनल जैसे स्पेक्स भी हैं

आप Poco M4 Pro 4G को 6+64GB के लिए 14,999 रुपये, 6+128GB के लिए 16,499 रुपये और 8+128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं

भारत में 5G मॉडल लॉन्च होने के कुछ ही हफ्तों बाद Poco M4 Pro को 4G वैरिएंट में भी लॉन्च कर दिया गया है। Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन में MediaTek के Helio G96 चिप दिया गया है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी, बैक पर एक 64MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 90Hz FHD + AMOLED पैनल जैसे स्पेक्स भी हैं। आप यहाँ नीचे फोन के बारे में सब जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, आइए जानते है कि आखिर POCO M4 Pro के 4G वैरिएंट की कीमत क्या है, इसे कब से खरीदा जा सकता है, इतना ही नहीं फोन में किस प्रकार के स्पेक्स आदि शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: MARCH में भी रहने वाले हैं OTT पर सभी हफ्ते फुल, रिलीज़ हो सकती हैं ये वेब सीरीज़

पोको एम4 प्रो 4जी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Poco M4 Pro 4G 90Hz FHD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले से लैस है, इसमें 64MP+ 8MP (118° अल्ट्रावाइड)+ 2MP (मैक्रो) कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रन्ट पर आपक्कों एक सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP सेंसर मिल रहा है। 

डिवाइस को फेस या साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से अनलॉक किया जा सकता है, इतना ही इस फोन में आपको Android 11 आधारित MIUI 13 का सपोर्ट मिल रहा है। यह फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको  8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: अब फ्री की कीमत में ही मिल जाएंगे ब्रॉड्बैन्ड इंटरनेट प्लान, देखें Reliance Jio के सबसे सस्ते Recharge

यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।  अन्य विशेषताओं में शामिल हैं – वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी-सी 2.0, डुअल स्पीकर, एफएम रेडियो, आईआर ब्लास्टर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और 1 टीबी तक की सपोर्ट वाला माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी इसमें दिया गया है।

POCO M4 PRO 4G की कीमत और उपलब्धता

आप Poco M4 Pro 4G को 6+64GB के लिए 14,999 रुपये, 6+128GB के लिए 16,499 रुपये और 8+128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सेल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। अर्ली बर्ड ऑफर के रूप में, आप इन तीन SKU को HDFC कार्ड के साथ ₹1000 की छूट पर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स के ये शॉ हुए हैं रिलीज़

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :