चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने अपने अगले किफ़ायती 5G फोन Poco M4 5G की पुष्टि की है। बताते चलें कि कंपनी पहले ही भारत में अपना Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। नया स्मार्टफोन प्रो वेरिएंट का निचला वर्जन होगा। Poco M4 5G को भारत में 29 अप्रैल को पेश किया जा सकता है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Poco M4 5G मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। फोन में 6.58 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो शूटर होगा। डिवाइस मेन अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा नहीं मिलने वाला है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5MP का कैमरा मिलेगा।
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Poco M4 5G को एंडरोइड 12 (Android 12) पर लॉन्च किया जाएगा। Poco M4 Pro 5G की कीमत Rs 15,000 के अंदर होगी। चिपसेट योगेश ब्रार के मुताबिक, डिवाइस को Rs 12,000 के अंदर होगी।
पिछले Poco M3 को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। टीज़र में दिखी तस्वीर के मुताबिक, Poco M4 5G को दो कैमरा सेन्सर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 5G चिपसेट के साथ आएगा।
कीमत को किफ़ायती रखने के लिए स्मार्टफोन से थर्ड-कैमरा सेन्सर को हटाया जा सकता है। लॉन्च के बाद स्मार्टफोन की सही कीमत का पता चलेगा और फोन किस तरह के फीचर्स के साथ आएगा उसका भी पता चलेगा।