Poco India ने आज भारत में Poco M4 5G फोन लॉन्च कर दिया गया है। पोको (Poco) का यह स्मार्टफोन शाओमी के Redmi Note 11E का रीब्रांडेड वर्जन है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करेगा। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 90Hz LCD पैनल के साथ आया है।
यह भी पढ़ें: Amazon Summer Sale 2022: सेल शुरू होते ही लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि पर मिलेगा इतना डिस्काउंट
Poco M4 5G में 6.58 इंच की FHD+ 90Hz IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जबकि फोन के बैक पर 50MP का कैमरा दिया गया है जिसके साथ ही 2MP का डेप्थ सेन्सर भी शामिल है।
स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 चिप के साथ आया है जिसे LPDDR4x RAM+ UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है दमदार बेनिफ़िट, 29 जून तक मिलने वाला है ऑफर
डिवाइस को कनेक्टिविटी के लिए 7 5G बैंड, ब्लुटूथ 5.1 और WiFi ac सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस एंडरोइड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है और फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, IP52 इंग्रेस प्रोटेक्शन, 3.5mm ऑडियो जैक और USB-C 2.0 पोर्ट दिया गया है।
Poco M4 5G के 4+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है जबकि 6+128GB मॉडल की कीमत 14,999 रूपये है। स्मार्टफोन की सेल 5 मई से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी और साथ ही चुनिन्दा बैंक कार्ड्स और EMI पर बढ़िया ऑफर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max द्वारा संचालित OnePlus 10R हुआ भारत में लॉन्च