POCO M4 5G को हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है लेकिन अब कंपनी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में भी फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन को NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिससे फोन के लॉन्च के इम्कान बढ़ गए हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता का यह 5G इनेबल्ड फोन एक बजट फोन है। डिवाइस को NBTC सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग में डिवाइस को 22041219PG मॉडल नंबर दिया गया है जिससे पता चला है कि फोन को जल्द ही ग्लोबल बाज़ार में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी POCO M4 5G को FCC और IMDA डाटाबेस पर देखा गया था। हालांकि, लिस्टिंग से कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन भारतीय लॉन्च से इसके सभी स्पेक्स सामने आ चुके हैं।
POCO M4 5G में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसे 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। डिवाइस मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का साथ दिया जाएगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Refurbished नहीं Renewed! अगर चाहिए बेहद कम कीमत में नए जैसा iPhone तो ये रहा सोल्यूशंस
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर काम करता है और इसे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा और फोन में 3.5mm हैडफोन जैक मिलेगा।