Poco M4 5G वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा है।
यह ऑफर हैंडसेट के 6GB + 128GB वर्जन पर उपलब्ध है।
इसके बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है।
किफायती रेंज में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए एक ऐसी डील लेकर आए हैं जिससे आप नया फोन भी खरीद लेंगे और वो आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। यहाँ हम बात कर रहे हैं Poco M4 5G की जो फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा है। अगर आप इस बढ़िया मौके को नहीं गंवाना चाहते, तो आइए हम आपको इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Poco M4 5G Flipkart Deal
पोको के इस स्मार्टफोन को वर्तमान में फ्लिपकार्ट के जरिए 47% डिस्काउंट के साथ केवल 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर हैंडसेट के 6GB + 128GB वर्जन पर उपलब्ध है जिसकी असली कीमत 18,999 रुपए है। यानि इस फोन पर सीधे 9000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकेंगे। आइए देखते हैं कैसे…
एक्सचेंज ऑफर की मदद से Poco M4 की कीमत 8100 रुपए तक और भी घटाई जा सकती है जिसके बाद इसकी कीमत 1899 रुपए पर पहुँच जाएगी। हालांकि, यह छूट आपके उस पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है जिसे आप एक्सचेंज कर रहे हैं।
Poco M4 Bank Discount
बैंक ऑफर्स के तहत ई-कॉमर्स कम्पनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स जैसे Citi-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड, वनकार्ड क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन के जरिए इस डिवाइस की खरीदारी पर 1500 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा।
M-सीरीज का यह 5G स्मार्टफोन एक 7nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 2TB तक टर्बो रैम से लैस है। इस फोन में 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है। इसके बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है और फ्रन्ट पर 8MP स्नैपर मिलता है। इसके अलावा यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी पर चलता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।