Poco F7 Pro 5G image and features leaked on internet
POCO की ओर से F7 Series को ग्लोबल मार्किट में जल्द ही लाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि POCO इस सीरीज में POC F7 Pro और POC F7 Ultra को लॉन्च करने वाला है। इन दोनों ही फोन्स को जानकारी के अनुसार 27 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। दोनों ही फोन्स के आधिकारिक स्पेक्स और प्राइस के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ लीक आदि से फोन्स के कुछ मुख्य स्पेक्स की जानकारी मिल रही है। अब जब आप इन दोनों ही फोन्स की लॉन्च डेट जानते हैं तो आपके अब आपको इन दोनों ही POCO Phones के प्राइस और स्पेक्स के बारे में जानकारी देते हैं।
POCO F7 Pro और POC F7 Ultra स्मार्टफोन्स को 6.67-इंच की Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल होने वाला है। इसके साथ साथ फोन्स में आपको पंच-होल डिजाइन नॉच स्लीक बेजल्स के साथ मिलने वाले हैं। अगर परफॉरमेंस की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि POCO F7 Pro स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जबकि POC F7 Ultra में कुअलकॉम का लेटेस्ट यानि स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है। POCO C7 Pro में कंपनी 12GB तक की रैम दे सकती है, इसके अलावा आपको 512GB तक की स्टॉरिज भी मिल सकती है। POCO F7 Ultra को अगर देखा जाए तो यह फोन 16GB की रैम और 512GB स्टॉरिज के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: सस्ते में लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं अपना सिम कार्ड, ये वाले 5 रिचार्ज प्लान खूब पसंद आएंगे
POCO F7 Pro में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। इसके अलावा, दूसरी ओर POCO F7 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक 5300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W की वाइर्ड चार्जिंग के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग क्षमता से भी लैस है। दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है।
दोनों ही POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra स्मार्टफोन्स को कंपनी 27 मार्च को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने वाली है। इन दोनों ही फोन्स के लॉन्च के लिए कंपनी सिंगापूर में एक ईवेंट का आयोजन कर रही है। वहाँ पर इन दोनों फोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, अभी के लिए इन दोनों ही फोन्स के इंडिया में लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि हो सकता है कि आपको POCO के इन फोन्स के इंडिया में लॉन्च को लेकर कुछ इंतज़ार और करना पड़े।
POCO F7 Pro स्मार्टफोन को 599 यूरो यानि लगभग लगभग 57,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा POC F7 Ultra को देखा जाए तो यह फोन 749 यूरो यानि लगभग लगभग 71,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए इंडिया लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसके साथ साथ इंडिया प्राइस को लेकर भी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।