Poco F5 भारत में दो मेमोरी वेरिएंट में होगा लॉन्च, कंपनी के भारतीय हेड ने की पुष्टि

Poco F5 भारत में दो मेमोरी वेरिएंट में होगा लॉन्च, कंपनी के भारतीय हेड ने की पुष्टि
HIGHLIGHTS

भारत में दो मेमोरी वेरिएंट में पेश किया जाएगा Poco F5

Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा अपकमिंग Poco F5

संभावना है कि Poco F5 सीरीज का प्रो मॉडल भारत में लॉन्च नहीं होगा

Poco F5 बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों से लीक्स और सर्टिफिकेशन्स के जरिए हम इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ सुन रहे हैं। 

ब्रांड के भारतीय हेड ने प्रॉडक्ट का नाम बताए बिना इसे आधिकारिक तौर पर टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने इस अपकमिंग डिवाइस के मेमोरी कन्फ़िगरेशंस की पुष्टि की थी।  

कुछ दिन पहले पोको इंडिया के भारतीय हेड ‘Himanshu Tandon’ ने खुलासा किया कि कंपनी का नया प्रॉडक्ट 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। 

Poco F5 memory variants

आज कंपनी के एग्ज़िक्यूटिव ने ‘F’ लेटर से शुरू होने वाले 5 शब्दों में फोन को डिस्क्राइब करके अपकमिंग डिवाइस Poco F5 होने का संकेत दिया है। उनके अनुसार, यह स्मार्टफोन फास्ट, फाइन ट्यून्ड, फियरलेस, फैन्टैस्टिक और फ्यूचरिस्टिक है। 

अपकमिंग Poco F5 Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन है, इसलिए हमारे पास इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी है। 

स्मार्टफोन 6.67-इंच की 12-बिट FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट, 64MP OIS मेन कैमरा, ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर, एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। 

कुछ बाजारों में Poco F5 के साथ Poco F5 Pro (रीब्रांडेड Redmi K60) को भी लॉन्च किया जाएगा। संभावना है कि प्रो मॉडल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। 

Via

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo