POCO F5 भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि, लॉन्च से पहले एक नए लीक से इस अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित शुरुआती कीमत का खुलासा हुआ है। तो आइए देखते हैं।
बता दें कि Poco भारत में अपना F5 मॉडल 9 मई को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में F5 Pro वेरिएंट भी शामिल है लेकिन माना जा रहा है कि यह केवल यूरोपीय बाजार में पेश किया जाएगा। फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्सटर Paras Guglani ने ट्विटर पर इसके बेस मॉडल की कीमत साझा की है। इस ट्वीट को देखते हुए @passionategeekz ने कहा कि POCO F5 भारत में 27,999 INR की कीमत पर सेल में जाएगा।
हालांकि, टिप्सटर ने यह खुलासा नहीं किया है कि यह कीमत किस स्टोरेज वेरिएंट के लिए होगी, लेकिन संभव है कि यह बेस वेरिएंट का प्राइस टैग हो सकता है। आखिर में उन्होंने यह भी बताया कि इस सीरीज के लॉन्च के बाद पिछली जनरेशन POCO F4 को नहीं हटाया जाएगा। हालांकि इसे जल्द ही अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
POCO F5 स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के बैक पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इसके अलावा फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।
जहां तक डिस्प्ले की बात है, डिवाइस में 6.67 इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।