POCO F5 5G के लॉन्च की तैयारी शुरू, FCC लिस्टिंग में इन मेमोरी वेरिएंट्स के साथ आया नज़र
POCO F5 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है
सीरीज में वनीला POCO F5 5G और POCO F5 Pro 5G स्मार्टफोन्स शामिल होने की संभावना है
हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के जरिए POCO F5 5G के मुख्य स्पेक्स का खुलासा हुआ है
पोको कथित तौर पर ग्लोबल मार्केट में अपनी POCO F5 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि POCO F5 लाइनअप, जिसमें कथित तौर पर वनीला POCO F5 5G और POCO F5 Pro 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं, 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले वनीला POCO F5 5G को FCC सर्टिफिकेशन अथॉरिटी डेटाबेस पर देखा गया है जो हमे इस डिवाइस को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखी गई POCO F5 5G की स्पेसिफिकेशन्स
FCC सर्टिफिकेशन इमेजिस के अनुसार POCO F5 5G को हाल ही में प्रमाणित किया गया है, जिससे यह संकेत मिला है कि डिवाइस (या सीरीज) का लॉन्च नजदीक आ रहा है। FCC लिस्टिंग से यह खुलासा हुआ है कि POCO F5 5G तीन मेमोरी वेरिएंट्स में आएगा। बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज होगी, मिड-वेरिएंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज होगी।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
FCC लिस्टिंग यह भी पुष्टि करती है कि POCO F5 5G एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 स्किन (आउट ऑफ द बॉक्स) पर चलेगा। डिवाइस में NFC, ड्यूअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, ड्यूअल सिम, 7 5G बैंड्स (n1/n5/n7/n38/n41/n77/n78) का सपोर्ट और IR ब्लास्टर भी शामिल होगा।
POCO F5 5G स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
POCO F5 5G को Redmi Note 12 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जो कि जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। डिवाइस में कथित तौर पर 6.67-इंच के FHD+ AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। हुड के अंदर, POCO F5 5G एक अपकमिंग स्नैप्ड्रैगन 7-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की अफवाह है, जो कि 12जीबी रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। कैमरों के मामले में, POCO F5 5G एक 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक 16MP का सेल्फ़ी स्नैपर ऑफर कर सकता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile