POCO F5 Pro को दी जाएगी WQHD+ डिस्प्ले, देखें लॉन्च से पहले अब तक की सभी डीटेल

POCO F5 Pro को दी जाएगी WQHD+ डिस्प्ले, देखें लॉन्च से पहले अब तक की सभी डीटेल
HIGHLIGHTS

WQHD प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा POCO F5 Pro

POCO F5 Pro के भारतीय लॉन्च की नहीं है जानकारी

भारत में लॉन्च होगा POCO F5

Poco 9 मई को अपनी F5 सीरीज को ग्लोबली पेश किया जाएगा। अपकमिंग हैंडसेट को टीज़ कई बार किया जा चुका है। पोको ने ऐलान किया है कि Poco F5 Pro को WQHD+ डिस्प्ले का साथ दिया जाएगा। 

Poco F5 Pro 

पोको ग्लोबल द्वारा शेयर की गई इमेज से पता चल है कि हैंडसेट सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल सेल्फी शूटर के साथ पेश किया जाएगा। फ्रेम के राइट साइड पर पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे। इसके अलावा, निचले हिस्से पर टाइप-C पोर्ट और स्पीकर को जगह दी जाएगी। 

पोको ग्लोबल के ट्वीट के मुताबिक,  कंपनी अपना पहला @POCOFSeries फोन WQHD+ और फ़्लो AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। 

poco f5

इससे पहले ब्रांड ने टीज़ किया था कि F5 Pro के बैक पर कार्बन रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ कर्व बैक एज दिए जाएंगे। हैंडसेट को IR ब्लास्टर और स्पीकर ग्रिल को टॉप पर रखा जाएगा। 

अभी भारत में POCO F5 Pro की मौजूदगी का पता नहीं चला है। हालांकि, POCO F5 के भारतीय लॉन्च की खबरें चर्चा में हैं। 

Poco F5 

ब्रांड ने पुष्टि की है कि POCO F5 को स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिप के साथ पेश किया जाएगा। पोको इंडिया का दावा है कि डिवाइस को 969903 AnTuTu स्कोर मिलेगा। डिवाइस को एड्रेनो GPU के साथ पेयर किया जाएगा। 

ब्रांड की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर हैंडसेट को व्हाइट शिमरी बैक और ट्रिपल कैमरा, ड्यूल LED फ़्लैश के साथ देखा जा सकता है। डिवाइस को ब्लू के हिंट के साथ ग्रेडिएन्ट डिजाइन दिया जाएगा और इसे फ्लैट फ्रेम दिया जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo