Poco F5 Pro में होगी WQHD+ रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले, नए टीज़र से हुई पुष्टि
Poco F5 Pro में WQHD+ OLED पैनल होगा
स्मार्टफोन में सीमलेस पंच-होल स्क्रीन डिजाइन मिलेगा
Poco F5 और F5 Pro को 9 मई को लॉन्च किया जाएगा
POCO F5 Pro कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो 9 मई को POCO F5 के साथ ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। ये दोनों फोंस ब्रांड की ओर से फ्लैगशिप पेशकश होंगे। POCO अपने अपकमिंग F5 Pro स्मार्टफोन के कई फीचर्स और डिजाइन को टीज़ कर रहा है। इस फ्लैगशिप फोन का एक नया टीज़र सामने आया है जिससे हमें इसकी डिस्प्ले की एक झलक मिली है।
3 years later, POCO's Pro flagship strikes back harder than ever.
A true flagship experience that's hyper-powered in every way. How so?
We start by opening the world of WQHD+. #IgniteYourHyperpower #POCOF5Pro pic.twitter.com/0h56xVoozk
— POCO (@POCOGlobal) April 27, 2023
POCO Global के एक नए ट्वीट में खुलासा हुआ है कि POCO F5 Pro में WQHD+ रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी। इसके अलावा ट्वीट की इमेज से यह भी पता चला है कि डिवाइस में सीमलेस पंच-होल कैमरा डिस्प्ले डिजाइन होगा।
इमेज में आप नीचे की तरफ एक USB-C पोर्ट के साथ-साथ दोनों साइड्स पर स्पीकर्स, SIM कार्ड स्लॉट और माइक्रोफोन भी देख सकते हैं। डिवाइस के दाहिनी ओर वॉल्यूम रॉकर्स और लॉक बटन मिलते हैं।
इसी हफ्ते POCO F5 Pro की एक कथित अनबॉक्सिंग वीडियो ऑनलाइन लीक हुई थी जिससे हमें यह पता चला था कि बॉक्स के अंदर क्या-क्या मिल सकता है। वीडियो में OIS सपोर्ट के साथ एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखा गया है। काफी संभावना है कि F5 Pro मिलते-जुलते डिजाइन के साथ Redmi K60 के इंटरनेशनल वर्जन का रीब्रांडेड होगा।
POCO F5 Pro के अलावा बेस POCO F5 के लिए भी ब्रांड ने कई टीज़र रिलीज़ किए हैं। कंपनी ने पुष्टि की है कि अपकमिंग F5 भारत में पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिपसेट होगा। बताया गया है कि POCO F5 Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile