ग्लोबल बाजार में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ एंट्री ले सकता है Poco F5 Pro, गीकबेंच पर आया नजर
Poco F5 Pro भारत में लॉन्च नहीं होगा
Poco F5 सीरीज के तहत दो फोंस आएंगे
गीकबेंच पर देखा गया है Poco F5 Pro
Poco F5 series पोको की ओर से एक लेटेस्ट और बढ़िया फोन के तौर पर आने वाली है। सीरीज में Poco F5 और Poco F5 Pro मॉडल्स शामिल होंगे। प्रो मॉडल को भारत में लॉन्च करने की उम्मीद नहीं है। वनीला मॉडल के भारतीय लॉन्च को कंपनी ने टीज़ किया है लेकिन प्रो वर्जन के बारे में ऐसी को जानकारी नहीं मिली है। यह रीब्रांडेड Redmi K60 series का फोन हो सकता है लेकिन हाल ही में डिवाइस के गीकबेंच लिस्टिंग में दिखने के बाद से स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC की पुष्टि हो गई है।
SD 8 Gen 1 के साथ नजर आया Poco F5 Pro
Poco F5 Pro को गीकबेंच पर 23013PC75G मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। ध्यान देना होगा कि इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का साथ दिया गया है और इसके मदरबोर्ड को Taro कोडनेम दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Poco F5 Pro ही Redmi K60 का रीब्रांडेड वर्जन होगा और इसे स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ पेयर किया जाएगा। हैंडसेट को गीकबेंच पर 12GB रैम और एड्रेनो 730 GPU के साथ देखा गया है। डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 1302 और मल्टी कोर टेस्ट में 4080 स्कोर मिला है।
स्नैपड्रैगन काफी पॉवरफुल चिपसेट है लेकिन इसकी एक खामी यह है कि यह बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और बहुत तेजी से बैटरी को ड्रेन करता है। चिप को Samsung और Qualcomm ने सैमसंग के 4nm प्रोसेस पर बनाया है।