Poco F5 के भारतीय वेरिएंट के बारे में मिली नई जानकारी, दो रंगों में आ सकता है फोन
F5 5G में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलेगा
F5 5G को AnTuTu पर एक मिलियन के करीब स्कोर मिला है
डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा
Poco India के टॉप एग्जीक्यूटिव Himansu Tandon ने हाल ही में टेक इन्फ़लुएंसर Rajiv Makhni के साथ इंस्टाग्राम इंटरेक्शन में अपकमिंग Poco F5 5G स्मार्टफोन की खास डिटेल्स साझा की थी। Tandon के मुताबिक, F5 5G एक प्रीमियम फोन होगा और दो रंगों कार्बन ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट में आएगा।
POCO F5 में मिलेगा 128GB वेरिएंट?
F5 5G में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलेगा और डिवाइस में 12GB रैम भी मिल सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और बैक पैनल पर टर्बिन जैसा डिजाइन मिलेगा और कैमरा मॉड्यूल से पुष्टि होती है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Tandon का दावा है कि F5 5G को AnTuTu पर एक मिलियन के करीब स्कोर मिला है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का चिपसेट मिलेगा और साथ ही डिवाइस को 5000mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, F5 5G चीन में आए Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा। डिवाइस का चीनी वेरिएंट 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेन्सर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ रेज़ोल्यूशन की डिस्प्ले मिलेगी और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी।