लॉन्च ऑफर के तहत Poco F5 पर मिलेगा Rs 3,000 का डिस्काउंट
तीन कलर ऑप्शंस में खरीदने के लिए उपलब्ध है Poco F5
हाल ही में Poco F5 को भारत में पेश किया गया था जिसकी सेल आज यानि 16 मई से शुरू हो रही है। हालांकि, Poco F5 सीरीज में प्रो मॉडल भी शामिल है लेकिन इसे अभी सेल में पेश नहीं किया जा रहा है। आइए देखते हैं Poco F5 पर सेल में क्या ऑफर दिए जाने वाले हैं और साथ ही स्मार्टफोन के स्पेक्स भी जानेंगे।
आज है Poco F5 की पहली सेल
स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत डिवाइस को डिस्काउंट के साथ पेश किया जाएगा, साथ ही अन्य ऑफर्स के बाद कीमत में और भी गिरावट आ सकती है।
हैंडसेट का 8GB + 256GB वेरिएंट Rs 29,999 की कीमत में उपलब्ध होगा, जबकी 12GB + 256GB मॉडल की कीमत Rs 33,999 रखी गई है। लेकिन बता दें कि सेल ऑफर के तहत Rs 3000 के डिस्काउंट के बाद 8GB रैम वेरिएंट Rs 26,999 में मिलेगा। वहीं 12GB रैम वर्जन की कीमत Rs 30,999 हो जाएगी। डिवाइस को कार्बन ब्लैक, स्नोस्टॉर्म व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
POCO F5 स्पेक्स
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 चिप से लैस है। साथ ही डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के कैमरा सेटअप में 64MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे मिल रहे हैं और सेल्फ़ी कैमरा 16MP का है। Poco F5 को 5000mAh बैटरी के साथ 67W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।