POCO F4 कंपनी का वर्तमान प्रीमियम फ्लैगशिप फोन है जो स्नैपड्रैगन 870 SoC, OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। अब, ऐसा प्रतीत होता है कि POCO F5 लॉन्च होने वाला है। POCO स्मार्टफोन के मॉडल नंबर 23013RK75G और 23013PC75I के साथ वैश्विक और भारतीय वेरिएंट IMEI डेटाबेस पर दिखाई दिए हैं। Xiaomiui के लोगों का दावा है कि फोन POCO F4 का उत्तराधिकारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo X90 Pro+ के रेंडर से मिली नई जानकारी, लॉन्च से पहले जानें
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि POCO F5 को इन्टर्नली Mondrain कोडनेम दिया गया है और इसे चीन में Redmi K60 सीरीज़ का हिस्सा माना जा सकता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, POCO F5 पहला POCO स्मार्टफोन होगा जिसमें 2K रेजोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस होगी।
नया पोको फोन 23013RK75G और 23013PC75I मॉडल नंबर के साथ IMEI डाटाबेस पर देखा गया है। कथित फोन POCO F5 हो सकता है जो रीब्रांडेड Redmi K60 series फोन होगा। हैंडसेट 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स होगी। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: घरवालों के साथ देखने से बचें ये वेब सीरीज और शोज, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स पर हैं उपलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक, POCO F5 को 2023 में पहले क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। हालांकि, डिवाइस चीन में Redmi K60 series के अंदर आ सकता है।