भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco F5 5G, देखें क्या होंगे स्पेक्स
Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G मॉडल सीरीज का हिस्सा होंगे
Poco F5 5G के भारतीय कलर वेरिएंट और खास फीचर्स की भी घोषणा की गई है
अपकमिंग Poco F5 5G में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 5G चिपसेट मिलेगा
Poco F5 5G series को 9 मई को पेश किए जाने की उम्मीद है। Poco F5 5G और Poco F5 Pro 5G मॉडल सीरीज का हिस्सा होंगे। Poco F5 5G इस सीरीज का एंट्री-लेवल मॉडल होगा जो Poco F4 5G की जगह लेगा।
Poco स्मार्टफोन के प्राइमरी फीचर्स के संकेत दे रहा है। Poco F5 5G के भारतीय कलर वेरिएंट और खास फीचर्स की भी घोषणा की गई है।
Poco India के हेड Himanshu Tandon ने खुलासा किया है कि Poco F5 5G को 9 मई को शाम 5:30 बजे सेल के लिए लाया जाएगा। वनीला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ आएगा। स्मार्टफोन को दो रंगों चारकोल ब्लैक और स्नोस्टॉर्म व्हाइट में पेश किया जाएगा जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
हाल ही में लॉन्च हुआ 4nm स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 5G चिपसेट अपकमिंग Poco F5 5G में मिलेगा। स्मार्टफोन नेरो बेज़ेल्स के साथ आएगा और इसके सेंटर में पंच-होल मिलेगा।
Poco F5 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और इसे कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा और इसे एड्रेनो 725 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा।
डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दीया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।